केविन ओवंस ने गोल्डबर्ग को कहा दुश्मन

ESPN Sportscenter के एक सैगमेंट में जोनाथन कोचमैन के साथ हाल ही में WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस नजर आए। इस सैगमेंट में उन्होंने अपने और जैरिको की दोस्ती के बारे में बताया। साथ ही उनसे जब गोल्डबर्ग के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने गोल्डबर्ग के लिए एक ही शब्द यूज किया ‘the enemy'। पिछले हफ्ते केविन ओवंस शो में गोल्डबर्ग स्पेशल मुख्य अतिथि बनकर आए। यहां पर गर्माहट तब शुरू हुई जब ओवंस ने गोल्डबर्ग की बुराई करनी शुरू कर दी। इसके बाद WWE यूनिवर्सल टाइटल को लेकर इनके बीच बहस शुरू हो गई। बाद में इनके बीच में रोमन रेंस ने भी एंट्री भी मार दी। काफी बातें होेने के बाद अंतिम में यहां पर विशालकाय ब्रॉन स्ट्रोमैन कूद पड़े। फिर क्या था गोल्डबर्ग और रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को डबल स्पीयर मार दिया था।

Ad
youtube-cover
Ad

इससे पहले केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बीच ट्विटर बैटल भी सामने आई थी। जब जोनाथन कोचमैन ने गोल्डबर्ग के बारे में केविन ओवंस से एक शब्द कहने को कहा तो उनका कहना था कि, वो दुश्मन है। इसके पीछे का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि,' मैें बचपन से गोल्डबर्ग का हार्डकोर फैन रहा हूं, और उन्हें हमेशा अपना प्रतिद्वंदी मानता आया हूं। यहीं नहीं पूरी दुनिया उन्हें एक दुश्मन के तौर पर जानती है'। वहीं क्रिस जैरिको के बारे में ओवंस का कहना था कि, ' जैरिको मेरे बहुत अच्छे दोस्त है। उनके साथ मुझे काम करने में पहले से बड़ा मजा आता है। मेैं अपने आप को खुश किस्मत मानता हूं कि,वो मेरे दोस्त है'। यूनिवर्सल टाइटल जीतने के बारे में ओवंस ने कहा कि,' इस बात को जताने और इसका आभार करने के लिए मेरे पास बहुत शब्द है। साथ ही उन्होंने कहा की कई लोग उन्हें इसके लिए चांस नहीं देना चाहते थे। लेकिन मैंने उन्हें साबिक करके दिखा दिया कि वो कितने महान रैसलर है'। रॉयल रंबल में केविन ओवंस अपना टाइटल डिफेंड करने रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरेंगे, और इस मैच में उनके दोस्त क्रिस जैरिको केज में बंद होंगे, क्योंकि इससे पहले कई बार जैरिको इन दोनों के मैच में दखलअंदाजी कर चुके है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications