WWE लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवंस ने फैंस को ऑटोग्राफ देने से किया मना

Ankit

न्यू फेस ऑफ अमेरिका का WWE में मतलब है केविन ओवंस , क्योंकि यूएस चैंपियनशिप का खिताब ओवंस के पास है और वो खुद को अमेरिका का नया चेहरा बताते है। केविन ओवंस अभी हील है और अपने इस किरदार को इस तरह निभा रहे है कि फैन की इज्जत भी नहीं कर रहे। दरअसल, केविन ओवंस ने लाइव इवेंट में एक फैन को ऑटोग्राफ देने से इनकार कर दिया और पेपर फेंक दिया। WWE लाइव इवेंट में केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए एंट्री कर रहे थे कि तभी एक फैन ने उनको ऑटोग्राफ के लिए कहा जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया और पेपर को फेंक दिया। जिसको देखकर फैंस ने ओवंस को काफी बू किया। हालांकि केविन ओवंस कुछ समय से हील के रुप में दिख रहे है जिसके चलते शायद उन्होंने ये किया है। इससे पहले केविन ने क्रिस जैरिको पर स्मैकडाउन के एपिसोड में जबरदस्त अटैक किया था जिसके कारण वो गंभीर रुप से चोटिल हुए और अब फैंस की बेइज्जती कर रहे हैं।

Ad

Make sure when you come to #WWELive you don't ask for an autograph from #KevinOwens... ??

A post shared by WWE (@wwe) on

केविन ओवंस ने फैन के साथ जिस तरह का बर्ताव किया है उसकी वीडियो WWE के इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर डाल दी गई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि केविन ओवंस अब हील रुप में इतने गंभीर हो गए है कि वो फैंस से भी ठीक से बात नहीं कर रहे हैं। खैर, फेस ऑफ अमेरिका यूएस चैंपियन केविन ओवंस का सामना अब पीपीवी बैकलैश में एजे स्टाइल्स के खिलाफ होने वाला है। एजे स्टाइल्स कंपनी के सबसे बड़े बेबीफैस है तो स्मैकडाउन में ओवंस एक बड़ी हील बनते जा रहे है। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि बैकलैश में जब इन दोनों की भिड़ंत होती है तो क्या नतीजा निकलता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications