सोशल मीडिया ने जिस तरह से लोगों को आपस में जोड़ा है, वो काबिले-तारीफ है। लेकिन सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं, उससे कहीं ज्यादा इसके नुकसान हैं। दुनिया भर के सेलेब्रिटीज़ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हैक होने का खतरा बना रहता है। हालांकि किसी की निजी अकाउंट हैक कर बकवास बात करना कोई अच्छी बात नहीं है। पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस की पत्नी का ट्विटर अकाउंट हाल ही में हैक कर लिया गया और उसमें उनकी शादी टूटने के बारे में कहा गया। दरअसल किसी ने केविन ओवंस की पत्नी का अकाउंट हैक कर लिया है और कुछ मैसेज किए। उन मैसेज में दावा किया गया कि केविन ओवंस ने अपनी पत्नी को धोखा दिया है और अब दोनों की शादी में दरार पड़ गई है। केविन ओवंस को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले और उन्हें निजी तौर पर जानने वाले लोग इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि केविन ओवंस कितने बड़े फैमिली मैन हैं। वो अपने बच्चों और पत्नी के लिए कुछ भी कर सके हैं। केविन ओवंस ऐसे लोगों में से हैं, जो ट्रोल करने वाले को अपने ही अंदाज में कड़ा संदेश देते हैं। केविन ओवंस ने ट्विटर पर अकाउंट हैक हो जाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "सोशल मीडिया एक बेकार जगह बन गई है। लोग बिना किसी कारण दूसरी की लाइफ खराब करने में लगे रहते हैं, ये काफी दुखद है। मेरा इंस्टाग्राम पहले से ही हैक हो चुका है और अब लोग मेरी पत्नी के साथ भी ऐसा ही करना चाहते हैं।"
केविन ओवंस की पत्नी का अकाउंट हैक करना किसी शरारती तत्व का काम नजर आता है।