हाल ही में रैंडी ऑर्टन ने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट के जरिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस का मजाक बनाया। हालांकि केविन ओवंस भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने दमदार तरीके से पलटवार करते हुए वाइपर द्वारा किए गए भद्दे मजाक का मुंह तोड़ जवाब दिया। फैंस रैंडी ऑर्टन के पोस्ट को नीचे देख सकते हैं: Don't judge me @metabolicmeals @1stphorm @emergefitnesstraining I needed the calories. Also I'm training for a potential confrontation with @fightowensfight A post shared by Randy Orton (@randyorton) on Oct 27, 2017 at 6:57am PDT केविन ओवंस भी पीछे नहीं हटे और शानदार तरीके से रैंडी ऑर्टन के ऊपर पलटवार किया: Kevin Owens the savage. @FightOwensFight pic.twitter.com/0sdkpsIEj9 — Artorias #TeamPete (@ArtoriasDark1) October 28, 2017 केविन ओवंस सोशल मीडिया में काफी एंटरटेनिंग रहे हैं और वो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबको एंटरटेन करते रहे हैं। हर वक्त निशाने पर रहने के बाद भी ओवंस ने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेट में काफी अच्छा करियर बनाया। रैंडी ऑर्टन ने केविन ओवंस के वेट के ऊपर निशाना साधा, लेकिन उन्हें ओवंस की तरफ से भी पूरा जवाब मिला। ओवंस ने इस बात की तरफ इशारा कि हाल ही में रैंडी ऑर्टन के मैच इतने शानदार नहीं रहे हैं। ऑर्टन फ्यूचर में ओवंस के साथ मैच की तरफ इशारा कर रहे थे, तो ओवंस के मुताबिक उनके मैच काफी बोरिंग रहे हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑर्टन और ओवंस ने ऐसे ही एक दूसरे की बेइज्जती लाइव टेलिविजन पर भी करें, तो शायद फ्यूचर में इन दोनों पूर्व चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिल पाए। वैसे भी आज तक इन दोनों के बीच मैच या फिर कोई स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली है, तो फैंस को इसमें काफी मजा आ सकता है। यह बात तो तय है कि रैंडी ऑर्टन सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे, तो केविन ओवंस इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए शिंस्के नाकामुरा से भिड़ेंगे।