WWE SmackDown Main Event: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड का मेन इवेंट काफी जबरदस्त रहा। यहां जमकर बवाल हुआ और बेबीफेस टीम की जीत देखने को मिली। मैच के बाद भी धमाल हुआ, जहां केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने आखिर वापसी की और दिग्गज को तहस-नहस कर दिया। इसके साथ ही चैंपियन पर अपने विरोधी पर हमला कर दिया और उन्हें अलग कर पाना मुश्किल हो गया। SmackDown के एपिसोड में गुंथर और लुडविग काइजर ने मिलकर कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन का सामना किया। यह मैच काफी जबरदस्त रहा और चारों रेसलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में रैंडी ने गुंथर को RKO दे दिया और इसके बाद कोडी रोड्स ने लुडविग काइजर को क्रॉस रोड्स देकर पिन किया। इसी के साथ रैंडी और गुंथर ने बड़ी जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Postमैच के बाद मुख्य रूप से बवाल मचा। रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे थे। इसी बीच अचानक केविन ओवेंस ने वापसी की। वो कुछ हफ्तों से एक्शन से दूर थे और उन्होंने अंत में आकर रैंडी ऑर्टन पर स्टील चेयर से हमला किया। वो इसी बीच काफी गुस्से में नज़र आ रहे थे। कोडी रोड्स का ध्यान ओवेंस पर गया। कोडी रोड्स इससे पहले कुछ कर पाते, गुंथर ने पीछे से उनपर हमला कर दिया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने रोड्स को स्लीपर होल्ड में लॉक किया। अमेरिकन नाईटमेयर ने इससे निकलने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए। ऑफिशियल्स ने आकर गुंथर को रोकने का प्रयास किया लेकिन कोडी बेहद संघर्ष करते हुए नज़र आए। इसी के साथ शो खत्म हो गया। View this post on Instagram Instagram PostWWE Crown Jewel 2024 में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के पास होगा बदला लेने का मौका WWE SmackDown में हुए हमले के बाद अब Crown Jewel 2024 में रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स के पास बदला लेने का सबसे अच्छा मौका होगा। रैंडी ऑर्टन का सामना केविन ओवेंस से सिंगल्स मैच में होने वाला है। इस मैच में रैंडी खुद पर हुए अटैक का बदला ले सकते हैं और केविन को हरा सकते हैं। दूसरी ओर कोडी रोड्स और गुंथर के बीच Crown Jewel चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। यहां रोड्स, गुंथर को हराकर स्लीपर होल्ड में लॉक किए जाने का बदला ले सकते हैं।