पिछले कुछ समय से शेन मैकमैहन और केविन ओवेंस के बीच फ्यूड चल रहा है। इसी कड़ी में अब शो के दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच एक और बड़ा ड्रामा देखने को मिला। स्मैकडाउन में केविन ओवेंस ने शेन के ऊपर केस फाइल कर दिया है। अगर वो इस केस को जीत जाते हैं तो शेन उन्हें 25 मिलियन डॉलर देंगे (लगभग 180 करोड़) इसके अलावा केविन ओवेंस शेन को फायर कर सकते हैं। गौरतलब है कि किंग ऑफ़ द रिंग के दौरान शेन को चैड गेबल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हारने के बाद शेन ने गुस्से में उस मैच के रेफरी केविन ओवेंस को फायर कर दिया था। जिसके बाद शो में केविन ओवेंस एक फैन की तरह आए और उन्होंने अपने एडवोकेट के हाथों से शेन को एक फाइल भेजी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो शेन को उन्हें गलत तरह से फायर करने के लिए केस कर रहे हैं और अगर वो इस केस को जीत जाएंगे तो उन्हें उसके बदले में 25 मिलियन डॉलर मिलेगा और वो शेन मैकमैहन को स्मैकडाउन लाइव में सभी फैंस के सामने बाहर कर देंगे। ये भी पढ़ें: SmackDown में दो 'भाइयों' ने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को बुरी तरह मारा"All I wanna do is hurt you, but I finally realized the best way to do that is hit you where it hurts the most and that is your wallet and your pride..." - @FightOwensFight #SDLive pic.twitter.com/OYwUrNDWRZ— WWE (@WWE) September 18, 2019आपको बता दें कि डब्लू डब्लू ई (WWE) काफी समय से शेन को लाइव टीवी लगातार रखने के लिए आलोचना का शिकार हो रहा है। ऐसे में कंपनी अब उन्हें लाइव टीवी से हटाने की कोशिश करने के लिए ये स्टोरीलाइन प्लान कर रही हैं। इस स्टोरीलाइन से केविन ओवेंस एक बार फिर से एंटी-हीरो बन जाएंगे और कंपनी एक बड़ा पुश भी दे सकती है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं