WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद मौजूदा चैंपियन ने 1 महीने बाद लड़ा पहला मैच, धमाकेदार वापसी करते हुए दर्ज की जीत

kevin owens return wwe smackdown
जानिए SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद क्या हुआ?

WWE: WWE SmackDown में इस हफ्ते ऐज (Edge) पर काफी ध्यान दिया गया क्योंकि उन्होंने इस प्रमोशन में 25 साल पूरे करने की उपलब्धि हासिल की है। शो के मेन इवेंट में ऐज ने शेमस (Sheamus) पर जीत हासिल की थी और मैच के बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया था। मगर शो के ऑफ-एयर होने के बाद 3 बार के यूएस चैंपियन और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन ने करीब एक महीने बाद वापसी की है।

SmackDown के समाप्त होने के बाद मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन केविन ओवेंस का रिटर्न हुआ। उन्होंने डार्क मैच में सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर के साथ टीम बनाकर द इम्पीरियम पर जीत हासिल की।

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि जुलाई महीने के एक Raw एपिसोड में द जजमेंट डे के अटैक के बाद उन्हें ब्रेक पर भेज दिया गया था। ऐसा कहा गया था कि उन्हें वाकई में रिब्स में चोट आई थी। वहीं Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी वापसी SmackDown में होने वाली थी, लेकिन बाद में उन्होंने डार्क मैच में परफॉर्म किया।

WWE के भारत में होने वाले इवेंट में आएंगे Kevin Owens

आपको याद दिला दें कि WWE ने 8 सितंबर को भारत में होने वाले इवेंट, Superstar Spectacle 2023 के ऑफिशियल पोस्टर को जारी किया था। उस पोस्टर में सैथ रॉलिंस, गुंथर और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को शामिल किया गया था।

इस पोस्टर में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस भी शामिल रहे। मगर कुछ हफ्तों पहले आई चोट के कारण ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे ओवेंस भारत में होने वाले बड़े इवेंट को मिस कर सकते हैं, लेकिन SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद उनके रिटर्न ने भारतीय फैंस की उम्मीदों को जगा दिया है।

ब्रेक पर जाने से पहले सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आखिरी बार द जजमेंट डे के खिलाफ अपने टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड किया था। वहीं ओवेंस की गैरमौजूदगी में ज़ेन ने इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने का काम किया था। इसलिए अब देखना दिलचस्प होगा कि टीवी पर रिटर्न करने के बाद उनकी स्टोरीलाइन को जारी रखा जाता है या उनके लिए कोई और प्लान तैयार किए गए हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now