रैसलमेनिया में ड्रीम मैच पर केविन ओवंस ने किया खुलासा

Ankit

केविन ओवंस शायद अपनी चैंपियन का खिताब बचाने में कामयाब हो जाए, लेकिन अनुमान ये लगाया जा रहा है कि वो रोमन रेंस के खिलाफ रॉयल रंबल में हार जाएंगे जिसके बाद वो रैसलमेनिया 33 में क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच लड़ेंगे। स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में ओवंस ने माना है कि अगर उन्हें किसी को रिंग साइड में रखना होगा तो वो सिर्फ जैरिको को रिंग के पास में रखना चाहेंगे। वहीं ओवंस ने बताया कि वो रैसलमेनिया में द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ना चाहते है। क्योंकि वो उन्हें लंबे वक्त से देखते आ रहे हैं। ओवंस और अंडरटेकर का सामना सिर्फ एक बार हुआ है, और वो भी रॉ के एपिसोड खत्म होने के बाद। जिसमे अंडरटेकर, ओवंस और जैरिको पर हावी दिखे थे। खैर, केविन ओवंस का सामना रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ होना है। इस मैच में क्रिस जैरिको एक शार्क केज में बंद रहेंगे। ये सब इसलिए किया जा रहा है कि जैरिको मैच में कोई दखल ना दें साथ ही इन दोनों दोस्तों के बीच लड़ाई दिखे जो रैसलमेनिया तक जाए। वहीं अंडरटेकर के लिए अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है कि वो रैसलमेनिया में किस के खिलाफ लड़ेंगे। हालांकि इससे पहले बताया जा रहा था कि रैसलमेनिया में जॉन सीना का मैच होने वाला था लेकिन विंस मैकमैहन ने इसे रद्द किया। अगर रैसलमेनिया में ओवंस और टेकर मैच होता है तो काफी दिलचस्प मैच होगा। उम्मीद है कि रॉयल रंबल के बाद से अंडरटेकर का ओप्पोनेंट सामने आ जाएगा। हालांकि रैसलमेनिया 30 में अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म हो गई थी जिसके बाद से अंडरटेकर पार्ट टाइमर के रुप में लड़ते दिखे हैं। फैंस को रैसलनेमिया में अंडरटेकर के मैच का बैसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे में ओवंस के खिलाफ अगर मैच हो गया तो फैंस को काफी रोमांच देखने को मिलेगा।

youtube-cover

वैसे इन दोनों का मुकाबला नामूमकिन जैसा दिख रहा है लेकिन रैसलमेनिया 33 में ओवंस और अंडरटेकर का मैच ललचानेवाला होगा। देखा जाए तो ओवंस का सामना जैरिको के खिलाफ होना चाहिए जबकि अंडरटेकर को ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर जैसे रैसलर्स के खिलाफ लड़ना चाहिए। ओवंस को फिलहाल यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना है। अगर रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर से उनका मुकाबला करवाना है तो काफी काम करना बाकी है, हालांकि ग्रैंड स्टेज पर अगर ओवंस और जैरिको का मैच होता तो वो ज्यादा दिलचस्प होगा।