"कंपनी के सभी शोज में मेरा रोल काफी महत्वपूर्ण होता है" पूर्व WWE चैंपियन ने अपने करियर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने WWE के साथ साल 2014 में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। NXT में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और जल्द ही वो चैंपियन बन गए थे। साल 2015 में केविन ओवेंस ने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। तब से लेकर अभी तक केविन ओवेंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता हासिल की। Les anti-pods de la Lutte को हाल ही में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। केविन ओवेंस ने यहां पर WWE में लगातार बने रहने का कारण बताया।

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने दी खास प्रतिक्रिया

केविन ओवेंस कुछ समय पहले अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी चर्चा में थे। कहा जा रहा था कि वो WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाएंगे। कुछ दिन पहले इन सभी खबरों पर विराम लग गया क्योंकि ओवेंस ने WWE के साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। कहा जा रहा है कि इस बार बहुत बड़ा ऑफर केविन ओवेंस को WWE द्वारा दिया गया है। इंटरव्यू में इस बार केविन ओवेंस ने बड़ा बयान देते हुए कहा,

मुझे जो कहा जाता है हमेशा मैं वो करता हूं। हमेशा अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। जो कंपनी चाहती है वो मैं उन्हें देना चाहता हूं। ये ही चीज़ मुझे भी चाहिए। मेरा काम अच्छे मैच देना है। इस वजह से ही हमेशा शो में मेरा रोल काफी महत्वपूर्ण होता है।

केविन ओवेंस ने ये भी कहा कि वो फ्यूचर में WWE सुपरस्टार सैमी जेन के साथ टैग टीम के रूप में काम करना चाहते हैं। केविन ओवेंस चाहते हैं कि वो सैमी जेन के साथ टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल करें। केविन ओवेंस और सैमी जेन बहुत अच्छे दोस्त हैं। सैमी जेन ने भी हाल ही में WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। WWE Day 1 पीपीवी में केविन ओवेंस बड़े मैच में इस बार शामिल है। बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। केविन ओवेंस के पास इस बार WWE चैंपियन बनने का अच्छा मौका होगा। ओवेंस WWE चैंपियनशिप हासिल करेंगे तो फिर ये बड़ी उपलब्धि होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now