केविन ओवंस के ट्विटर एकाउंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में केविन ओवंस ने अपने ट्विटर एकाउंट की की कवर फोटो और मुख्य फोटो पर ब्लैक कर दिया था। उन्होंने यहां पर एक ब्लैक फोटो लगा दी थी। इसके बाद इस बारे में काफी चर्चा शुरू हो गई थी कि आखिर केविन ओवंस ने ऐसा कदम क्यों उठाया। कई सवाल उठने के बाद आखिरकार केविन ओवंस ने इसका जवाब दिया। उऩ्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट डालकर कहा कि ये फोटो मैंने यूएस टाइटल के लिए ब्लैक की है। यूएस टाइटल इस समय एक भयानक आदमी के पास है। और अब यूएस टाइटल का भविष्य सुरक्षित नहीं है। इसलिए मैंने अपनी फोटो को ब्लैक किया है। My Twitter account is blacked out to represent the future of the U.S. now that the United States Title is held by a terrible human being. — Kevin Owens (@FightOwensFight) July 11, 2017 मेडिसन स्कवायर गार्डन में हाल ही में WWE का लाइव इवेंट हुआ। यहां एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को हराकर ये चैंपियनशिप बैल्ट अपने नाम की है। इसके बाद केविन ओवंस ने अपने एकाउंट को ब्लैकआउट कर लिया था। केविन ओवंस ने हाल ही में अपने ट्विटर प्रोफाइल पिक्चर को ब्लैक कर ये दर्शाया की अब यूएस टाइटल का भविष्य अंधकार में है। एजे स्टाइल्स के पास इस समय ये चैंपियशिप बैल्ट है। इसे केविन ओवंस ने भयानक कह डाला। The United States of America deserve a champion they can be proud of. Someone good. Someone kind. Someone with dignity. That someone is ME! — Kevin Owens (@FightOwensFight) July 11, 2017 Tonight, I begin my path to reclaiming MY Title and promise to everyone, but more importantly, the children, that I will get it back. — Kevin Owens (@FightOwensFight) July 11, 2017 एजे स्टाइस्स और केविन ओवंस का मैच हाल ही में बैटलग्राउंड के लिए एडवर्टाइज किया गया था। लेकिन WWE.COM ने अब इसे हटा दिया है। हालांकि ये मैच अभी भी लाइन में है।