Pretty Deadly: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड की शुरुआत में एक जबरदस्त चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। दरअसल, केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना प्रिटी डेडली (Pretty Deadly) से अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल मैच में हुआ था। यहां प्रिटी डेडली को मेन रोस्टर पर अपनी पहली हार मिली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Tag Titles match is underway. Who ya got?#SmackDown #WWE4712Tag Titles match is underway. Who ya got?#SmackDown #WWE https://t.co/WJA3d7R7L4WWE Draft 2023 के दौरान प्रिटी डेडली को SmackDown ब्रांड का हिस्सा बनाया गया है। किट विल्सन और एल्टन प्रिंस ने इसके बाद से लगातार प्रभावित किया और कई बड़े मैचों में जीत दर्ज की। उनकी अभी तक SmackDown में कोई हार नहीं हुई थी और मेन रोस्टर पर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक चल रही थी।SmackDown के एक एपिसोड में प्रिटी डेडली ने गौंटलेट मैच जीतकर टैग टीम चैंपियनशिप मैच हासिल किया था SmackDown के लंदन में हुए इस खास एपिसोड की शुरुआत में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप प्रिटी डेडली के खिलाफ दांव पर लगी थी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_KO with the hottest of hot tags! #SmackDown #WWE345KO with the hottest of hot tags! 🔥🔥#SmackDown #WWE https://t.co/bpU9x1JJxmदोनों ही टीमों के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। WWE ने उन्हें पर्याप्त समय दिया और इसी बीच प्रिटी डेडली ने साबित कर दिया कि वो आसानी से टैग टीम डिवीजन पर राज कर सकते हैं। अंत में विल्सन और प्रिंस ने चीटिंग करते हुए अपनी जगह बदलने की कोशिश भी की। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।केविन ओवेंस ने एल्टन प्रिंस पर अपना फिनिशर स्टनर लगाया। साथ ही सैमी ज़ेन ने किट विल्सन को हैलुवा किक दी और पिन करते हुए जीत हासिल की। ज़ेन और ओवेंस अपने टैग टीम टाइटल्स को सफलतापूर्वक रिटेन रखने में सफल हुए। इसी के साथ प्रिटी डेडली की मेन रोस्टर पर अनडिफिटेड स्ट्रीक का अंत हुआ।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_KO seems legit injured. Hope he is just selling.#SmackDown #WWE34935KO seems legit injured. Hope he is just selling.#SmackDown #WWE https://t.co/qrH3TogRmNWWE SmackDown में Pretty Deadly ने इससे पहले किन-किन टीमों को हराया है?प्रिटी डेडली ने मेन रोस्टर पर अपने पहले मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स का सामना किया था और उनपर बड़ी जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी के साथ मिलकर 6 मैन टैग टीम मैच में दोबारा ब्रॉलिंग ब्रूट्स को मात दी। बाद में उन्होंने गौंटलेट मैच जीता और यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत रही। पिछले हफ्ते SmackDown में उन्हें स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर जीत मिली थी। खैर, अब देखना होगा कि प्रिटी डेडली का भविष्य SmackDown में कैसा रहता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।