Raw: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त रहा। मेन इवेंट में भी काफी कुछ देखने को मिला। जजमेंट डे (Judgment Day) का मुकाबला केविन ओवेंस (Kevin Owens), सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ हुआ। इस मुकाबले में बहुत घमासान मचा। अंत में सैमी ज़ेन ने अपनी टीम के साथ जीत दर्ज की। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SuperKingofBros scores the pin! #WWERaw #WWE136.@SuperKingofBros scores the pin! #WWERaw #WWE https://t.co/MxPU1RThJCदरअसल शुरूआत में द ब्लडलाइन का सैगमेंट देखने को मिला। कुछ देर बाद जजमेंट डे ग्रुप ने भी एंट्री की। पॉल हेमन ने इसके बाद बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी जजमेंट डे के साथ डील हुई है। बाद में पॉल ने जजमेंट डे का मुकाबला केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और मैट रिडल से होने की बात कही। सोलो सिकोआ का मैच भी रे मिस्टीरियो से तय किया गया।मेन इवेंट में बवाल मचना इसके बाद तय था। मैच बहुत ही तगड़ा रहा। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रिया रिप्ली ने भी इस मुकाबले में दखलअंदाजी की। उन्होंने केविन ओवेंस को अपना निशाना बनाया। कुछ देर बाद रिप्ली को रेफरी ने बैकस्टेज भेज दिया था। मैच के अंत में केविन और सैमी हावी रहे। ओवेंस ने डेमियन प्रीस्ट को शानदार स्टनर दिया। सैमी ने भी जबरदस्त अंदाज में फिन बैलर को हैलुवा किक लगाई। इसके बाद मैट रिडल ने बैलर को ब्रो डैरेक लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की। WWE Raw के अंत में बेबीफेस सुपरस्टार्स का दिखा जलवामैच खत्म होने के बाद भी बवाल जारी रहा। द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने मिलकर केविन, सैमी और रिडल पर अटैक किया। यहां एक और टर्न देखने को मिला। LWO और रे मिस्टीरियो ने आकर केविन और उनके साथियों का साथ दिया। रिंग में एकदम अफरातफरी का माहौल हो गया था। देखा जाए तो अंत में बेबीफेस सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहा। फैंस को ये मेन इवेंट बहुत ही अच्छा लगा होगा। अब द ब्लडलाइन और केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, मैट रिडल की राइवलरी मजेदार हो गई है। आगे भी इस राइवलरी में बहुत कुछ देखने को मिलेगा। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Matt Riddle, Kevin Owens & Sami Zayn defeated The Judgment Day in the main event. The Bloodline attacked them after the match, but the LWO evened the odds!#WWE2810On #WWERaw, Matt Riddle, Kevin Owens & Sami Zayn defeated The Judgment Day in the main event. The Bloodline attacked them after the match, but the LWO evened the odds!#WWE https://t.co/PykBJRZNqAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।