केविन ओवेंस और सैमी जेन काफी अच्छे दोस्त हैं और इन्होंने साथ में काफी अच्छा काम किया है। ये दोनों इंडिपेंडेंट सर्किट में एक साथ काम करते थे, और फिर सैमी जेन NXT का हिस्सा बन गए। इसके बाद केविन ओवेंस ने भी कंपनी ज्वाइन की, और इस दौरान उनका काम काफी अच्छा रहा, क्योंकि उन्होंने आते ही अपने दोस्त पर वार कर दिया। उसके बाद वो स्मैकडाउन और रॉ का हिस्सा रहे हैं, और इस दौरान उन्होंने काफी अच्छी कहानियों में भी काम किया।
ये दोनों दोबारा साथ में तब आए जब केविन ओवेंस को शेन मैकमैहन के वार से बचाने के लिए सैमी जेन ने उन्हें अनाउंसर टेबल पर से हटा लिया था। उसके बाद से शेन मैकमैहन उन्हें निकालने की तो वहीं उस समय स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर रहे डेनियल ब्रायन ने उन्हें शो में रखने की कोशिश की। जब इन दोनों ने उनपर भी वार कर दिया, तब शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने एक टैग टीम की तरह मैच लड़ा और रैसलमेनिया में इन्हें हरा दिया।
इसके बाद ये रॉ का हिस्सा बने जहाँ मनी इन द बैंक में बॉबी लैश्ले के हाथों सैमी जेन चोटिल हो गए और फिर 8 अक्टूबर 2018 वाले रॉ में बॉबी ने केविन ओवेंस को भी चोटिल कर दिया।
इन दोनों की वापसी रैसलमेनिया के आसपास मानी जा रही थी, लेकिन ये दोनों अब जल्द ही वापसी करने वाले हैं, और इसकी घोषणा कंपनी ने आज हुए रॉ के दौरान कर दी।
इसकी वजह से फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि ना केवल ये माइक पर अच्छा काम करते हैं, बल्कि इनका रिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसको देखते हुए हम और आप ये उम्मीद लगा सकते हैं कि आने वाले समय में रॉ की रेटिंग्स और उसकी कहानियाँ अच्छी होने वाली हैं।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बॉबी लैश्ले से लड़ेगा और कौन रॉयल रंबल में आर-ट्रुथ की जगह लेगा? आपको बता दें कि केविन ओवंस ने 188 दिनों तक यूनिवर्सल टाइटल अपने पास रखा था जबकि गोल्डबर्ग ने पिछले साल फास्टलेन में सिर्फ 22 सेकेंड में हरा दिया था।
Get WWE News in Hindi here