फास्टलेन पीपीवी में अब दो हफ्तों से भी कम का समय बाकी है और WWE ने रैसलमेनिया से पहले होने वाले आखिरी पीपीवी को सफल बनाने के लिए काफी सारे प्लान बना रखे हैं। इस पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना, केविन ओवंस, सैमी जेन, डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ सिक्स पैक मैच में डिफेंड करेंगे।
इस मैच में हाल ही में जॉन सीना को भी शामिल किया गया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस को इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है और उन्हें पूरा यकीन है कि वो फास्टलेन में नए WWE चैंपियन बनूूंगा।
केविन ओवंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, " आज स्मैकडाउन में जो भी हुआ, उसे गलत तरीके से पेश किया गया है। जब मैंने कोरी ग्रेवेस से बालों के बारे में बात की, तो मेरा निशाना टॉम फिलिप्स पर था। खैर मैं कहना चाहूंगा कि मैं नया WWE चैंपियन बनूंगा।"
आपको बता दें कि स्मैकडाउन लाइव के दौरान सैमी जेन और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिल रहा था और उसके दौरान केविन ओवंंस कमेंट्री पर मौजूद थे। उसी वक्त उनके द्वारा की गई बात को गलत तरीके से पेश किया गया। हालांकि ओवंस हमेशा से ही अपनी बातों को रखने से पीछे नहीं हटते और वो इसी वजह से वो लोंगों के निशाने पर भी रहे हैं। इस समय केविन ओवंस का पूरा ध्यान फास्टलेन पीपीवी में होने वाले WWE चैंपियनिप मैच पर है, जहां वो नए चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे। उनके लिए यह मैच इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उनके सामने एक नहीं बल्कि 5 सुपरस्टार्स होने वाले हैं।Let me make something clear here. What happened tonight on #SDLive was an absolute travesty... People seem to think I was talking to @WWEGraves when I said ”I don’t like your hair” but it was directed at @TomPhillipsWWE. Thanks. Oh and by the way, I’m the next @WWE Champion.
— Kevin Owens (@FightOwensFight) February 28, 2018