WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने साशा बैंक्स के साथ मिलकर डेली रिकॉर्ड के लिए फेसबुक के सवाल-जवाब सेशन में हिस्सा लिया। ब्रॉक लैसनर के साथ संभावित मैच को लेकर जब केविन ओवंस से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ इस तरीके से जवाब दिया। "मेरे और ब्रॉक लैसनर के बीच लड़ाई की सबसे अच्छी बात ये होगी कि लोगों के मेरे जीतने के चांस काफी कम लगेंगे और मुझे लोगों को गलत साबित करने में काफी मजा आएगा। ना सिर्फ मैं सुप्लैक्स सिटी से बच जाउंगा बल्कि ब्रॉक को सुप्लैक्स सिटी में लेकर जाकर जाऊंगा। ब्रॉक लैसनर लोगों का जिस तरीके से बुरा हाल करते हैं, मैं भी उनका वैसा ही हाल करुंगा"। केविन ओवंस ने सितंबर महीने में ESPN स्पोर्ट्स सैंटर के शो ऑफ द टॉप रोप में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। कोचमैन ने केविन ओवंस से पूछा था कि जिन रैसलरों के साथ वो काम कर चुके हैं, उनके अलावा कोई रैसलर है, जिसके साथ काम करना चाहते हैं। 32 साल के कनाडाई रैसलर केविन ओवंस ने बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज जैसे स्टार्स के नाम लिए औऱ आखिर में उन्होंने ब्रॉक लैसनर का नाम लिया। मैं रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर को चाहता हूं। WWE रैसलमेनिया 33 के लिए ब्रॉक लैसनर औऱ केविन ओवंस के बीच के मैच को लेकर टीज़ कर रही है। केविन ओवंस हर मौके पर ब्रॉक लैसनर को लेकर कुछ-कुछ बोलते रहते हैं। लैसनर 12 साल बाद वापसी करने वाले गोल्डबर्ग के खिलाफ सर्वाइवर सीरीज़ में हो रहे मैच को लेकर व्यस्त हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। WWE गोल्डबर्ग के साथ होने वाले मैच को लेकर इस फाइट को आगे बढ़ा सकती है और हमें रैसलमेनिया 33 में इन दोनों स्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। जुलाई में एक लाइव इवेंट के दौरान फैन ने ब्रॉक लैसनर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। केविन ओवंस ने उस फैन को कहा, "तुम ब्रॉक लैसनर की टी-शर्ट उतारकर किसी ऐसे शख्स की टी-शर्ट क्यों नहीं पहनते जो सही में प्रोफेशनल रैसलर हो।