केविन ओवंस ने अपने पूर्व सबसे अच्छे दोस्त क्रिस जैरिको पर कुछ दिन पहले रॉ में अटैक कर दिया था।ओवंस ने हाल ही में WWE हॉल ऑफ़ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को उनके पॉडकास्ट में ज्वाइन किया था। द स्टीव ऑस्टिन शो में उन्होंने कहा कि, उनको क्रिस जैरिको के साथ वह मजाकिया किरदार से छुटकारा मिलने की ख़ुशी है। केविन ओवंस WWE फास्टलेन में पूर्व WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गोल्डबर्ग का सामना करने वाले हैं। यह इवेंट 5 मार्च को होने वाला है। केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको के साथ काम करने के बारे में कहा कि, "जब से मैंने यह टाइटल जीता था, और क्रिस जैरिको मेरे साथी बन गए थे। तब से हर दिन रॉ में एक ही मकसद रहा करता था कि किस तरीके से लोगों का मनोरंजन किया जाए। मैंने माना कि मनोरंजन करना ही हमारा काम होता है, मगर इसके अलावा भी एक समय आता है जब हमे गंभीर रूप धारण करना होता है।" इसके साथ आगे उनका कहना था कि" मुझे लगता है कि यूनिवर्सल चैंपियन होने के कारण मुझे एक गंभीर रूप धारण करना चाहिए। मैंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। गोल्डबर्ग मेरे पीछे हैं। यहां ब्रॉक लैसनर हर हफ्ते आने लगे हैं । मैंने सैथ रॉलिंस को हराया है। मैंने रोमन रेंस को हराया है। अब मेरे सामने और भी कई लोग हैं। अच्छा हुआ कि मैं इस परेशानी और ध्यान भंग होने की संभावना से छुटकारा पा चुका हूं। और क्रिस जैरिको के साथ यह रोल मुझे नहीं करना पड़ेगा"। वैसे एक बात तो पक्का है कि क्रिस जैरिको अपना बदला ओवंस से जरूर लेंगे, और इसकी संभावना है कि जैरिको ओवंस के फास्टलेन में होने वाले मैच में इंटरफेयर करेंगे, और उनको टाइटल हारना पड़ जाए। इससे गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया में एक बड़ा टाइटल मैच घोषित होगा।