पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने प्यार और सपोर्ट के लिए फैंस को खास संदेश दिया। ट्विटर पर केविन ओवेंस ने दिल छू देने वाला संदेश दिया और WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की भी तारीफ की। केविन ओवेंस ने काफी लंबा-चौड़ा मैसेज ट्विटर पर लिखा। ओवेंस ने ये भी कहा कि जिस दिन वो अपना बेस्ट रिंग में नहीं देंगे तब वो रेसलिंग करना बंद कर देंगे। केविन ओवेंस काभी भावुक इस दौरान नजर आए। WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते केविन ओवेंस नजर आए थेWWE दिग्गज रे मिस्टीरियो को भी इस पोस्ट के जरिए केविन ओवेंस ने धन्यवाद दिया। मिस्टीरियो को केविन ओवेंस ने बेस्ट बताया। इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में फैटल 4वे लैडर मैच हुआ था। इस मैच में केविन ओवेंस और रे मिस्टीरियो भी शामिल थे। इस मैच के बाद ही केविन ओवेंस ने रे मिस्टीरियो की जमकर तारीफ की।Kevin@FightOwensFightI really don’t know what to say other than thank you all for your continued support and kind words. It really means a lot.The day I stop giving it my absolute all in that ring is the day I walk away. Not a second sooner.P.S. Rey Mysterio is the best.9:19 AM · Oct 26, 202115813898I really don’t know what to say other than thank you all for your continued support and kind words. It really means a lot.The day I stop giving it my absolute all in that ring is the day I walk away. Not a second sooner.P.S. Rey Mysterio is the best.केविन ओवेंस का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। WWE ड्राफ्ट में इस बार ओवेंस को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। हाल ही में अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर भी केविन ओवेंस काफी चर्चा में आए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि केविन ओवेंस का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा और इसके बाद वो कंपनी में नजर नहीं आएंगे। केविन ओवेंस की तरफ से हालांकि कोई भी जानकारी इस चीज़ को लेकर सामने नहीं आई। ओवेंस को पिछले साल के अंत में अच्छा पुश WWE ने दिया। रोमन रेंस के साथ उनकी राइवलरी बहुत ही शानदार रही थी। रोमन रेंस से केविन ओवेंस जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने रेंस की हालत खराब कर दी थी। रोमन रेंस से फ्यूड खत्म होने के बाद किसी बड़ी राइवलरी में केविन ओवेंस नजर नहीं आए थे। सैमी जेन के साथ ओवेंस ने जरूर अच्छे मैच लड़े थे। अब रेड ब्रांड में केविन ओवेंस के लिए WWE का क्या प्लान रहेगा ये देखने वाली बात होगी। केेविन ओवेंस जल्द ही किसी टाइटल पिक्चर में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को काफी मजा आएगा।