Kevin Owens Issues Warning To WWE: WWE SmackDown में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस की राइवलरी ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले हफ्ते Saturday Night's Main Event में केविन को हराकर कोडी ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। शो ऑफ-एयर होने के बाद केविन ने रोड्स के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया था। कोडी की रीढ़ की हड्डी में इंंजरी आ गई। वो मौजूदा समय में घर पर आराम कर रहे हैं। खैर SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में ओवेंस ने वीडियो सैगमेंट के जरिए अपनी बात रखी और चेतावनी दी। उन्होंने अब रोड्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
ओवेंस इस बार अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के साथ दिखे। उन्होंने कहा कि रोड्स के ऊपर अटैक करने में उनकी कोई गलती नहीं थी। केविन ने Saturday Night's Main Event में चैंपियन ना बनने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि रेफरी की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ओवेंस ने दावा करते हुए कहा कि टाइटल अभी भी उनके पास है और वो इसे देने वाले नहीं हैं।
ओवेंस ने ये भी कहा कि आगे जो भी होगा उसके जिम्मेदार WWE ऑफिशियल्स और निक एल्डिस होंगे। केविन ने इन बातों के जरिए साफ कर दिया है कि वो बहुत कुछ करने वाले हैं और कोडी का पीछा इतनी जल्दी नहीं छोड़ेंगे। ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में केविन अब कुछ और बवाल मचाते हुए नज़र आ सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि हील के रूप में वो जबरदस्त काम इस समय कर रहे हैं।
WWE रिंग में कब वापस आएंगे कोडी रोड्स?
SmackDown के एपिसोड में इस बार कोडी रोड्स नज़र नहीं आए। इसका मतलब साफ है कि उनकी इंजरी बहुत गंभीर है। सवाल खड़ा होता है कि उनकी कब वापसी होगी। एक बात तो तय है कि कोडी और केविन के बीच आगे रीमैच देखने को मिलेगा। Royal Rumble 2025 में दोनों की टक्कर हो सकती है। रैंडी ऑर्टन के ऊपर भी सभी की नज़रें टिकी होंगी। पिछले महीने उनके ऊपर भी केविन ने खतरनाक हमला किया था। वो तब से WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। ऑर्टन वापसी कर ओवेंस और कोडी की राइवलरी में शामिल हो सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर स्टोरी काफी मजेदार हो जाएगी।