हाल ही में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में एजे स्टाइल्स को हराकर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनने वाले केविन ओवन्स टॉकिंग स्मैक में गेस्ट के रूप में नज़र आये। उन्होंने रैने यंग का खूब मजाक उड़ाया और प्राइज फाइटर ने बुलेट क्लब के एलीट ग्रुप का भी जिक्र किया। आपको बता दें कि केविन ओवंस अब यूएस चैंपियन नहीं हैं और इस हफ्ते की स्मैकडाउन में एक बार फिर एजे स्टाइल्स से हार गए। "I'm a fighter. I'm a competitor. I'm The Elite, wink wink." - @FightOwensFight @MattJackson13 @NickJacksonYB @KennyOmegamanX #TalkingSmack pic.twitter.com/B0JaJdWPr2 — GIF DDT (@GIFDDT) July 24, 2017 जब एजे स्टाइल्स ने न्यू जापान प्रो रैसलिंग को 2016 में छोड़ा था तो बुलेट क्लब ग्रुप के अंदर एक छोटी टीम द एलीट बनी थी। एलीट ग्रुप में कैनी ओमेगा और द यंग बक्स मौजूद हैं। यंग बक्स के दोनों मेंबर्स ने ओवंस के टॉकिंग स्मैक में किये गए कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी। He definitely is Elite. — The Young Bucks (@NickJacksonYB) July 24, 2017 He ain't lying. https://t.co/qu6zU9u2f6 — The Young Bucks (@MattJackson13) July 24, 2017 यंग बक्स और केविन ओवंस लम्बे समय से दोस्त हैं और उनकी यह दोस्ती तबसे चली आ रही है जब प्राइज फाइटर रिंग ऑफ़ ऑनर रोस्टर का हिस्सा थे। केविन ओवंस अब WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन नहीं हैं। बैटलग्राउंड के बाद स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रैट मैच में केविन ओवंस को स्टाइल्स ने हराया। इस मैच का हिस्सा क्रिस जैरिको भी थे, जिन्हें आज शानदार वापसी की। बैटलग्राउंड में उनके और एजे स्टाइल्स के बीच हुए मैच का फिनिश काफी विवादस्पद रहा। मैच में रेफरी को मैच में नॉकआउट कर दिया गया था लेकिन वह ओवंस के लिए थ्री काउंट करने के लिए वापस आए। दोनों रैसलर्स का कन्धा मैट पर था लेकिन उसे इग्नोर कर दिया गया और पिन को काउंट किया गया। मैच का रीप्ले भी ठीक तरह से नहीं दिखाया गया। अलग-अलग प्रोमोशंस के रैसलर्स को साथ देखना हमेशा अच्छा होता है और इससे इंटरनेट काफी उत्साहित हो गया था। प्रो रैसलिंग फैंस एलीट को एक दिन WWE में द्केहना चाहेंगे। यंग बक्स शानदार टैग टीम है और कैनी ओमेगा वर्ल्ड के बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं।