केज साइडसीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओशावा में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान केविन ओवंस ने सभी के सामने ब्रॉक लैसनर का मजाक उडाया। केविन ओवंस ने अपनी माइक स्किल्स और रैसलिंग के दम पर खास पहचान बनाई है। कनाडा के ओशावा में केविन ने दर्शकों के सामने लैसनर की खिंचाई की। एक फैन ने ब्रॉक लैसनर की टीशर्ट पहनी हुई थी, उसके देखने के बाद केविन ओवंस ने फैन को द बीस्ट के बारे में कहा, "तुम इस टीशर्ट को उतार क्यों नहीं देते और किसी ऐसे शख्स ही टीशर्ट पहनो, जो सच में एक रैसलर हो"। केविन ओवंस ने ब्रॉक लैसनर के पुराने समय को लेकर ये बात कही, आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर UFC, NFL में भी हिस्सा ले चुके हैं। ब्रॉक लैसनर के WWE के बाहर के कामों की वजह से दूसरे रैसलर उनपर जुबानी हमला करते हैं। केविन ओवंस ने उन्हें एक रैसलर मानने से ही इंकार कर दिया। फैंस को उम्मीद है कि दोनों के बीच भविष्य में फाइट देखने को मिलेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये यादगार मैच होगा।