"मेरे पिता को भी वीडियो बहुत पसंद आई" - दिग्गज Superstar ने WWE का धन्यवाद व्यक्त किया

केविन ओवेंस ने Money in the Bank के बाद WWE को दिया संदेश
केविन ओवेंस ने Money in the Bank के बाद WWE को दिया संदेश

Kevin Owens: WWE Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाई करने के लिए पिछले हफ्ते इजेक्यूल (Ezekiel) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का मैच होना था, लेकिन किसी कारणवश उनका मुकाबला नहीं हो पाया। अब पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ओवेंस ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2022 के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

आपको याद दिला दें कि प्रीमियम लाइव इवेंट के दौरान WWE ने एक वीडियो पैकेज के जरिए ओवेंस के लैडर मैचों के इतिहास को दिखाया था और किस तरह वो इस तरह के मैचों में हाई-फ्लाइंग मूव्स लगाकर खतरा मोल लेते आए हैं।

अब उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

"WWE द्वारा दिखाया गया वीडियो पैकेज मुझे बहुत पसंद आया। मेरे पिता को भी ये बहुत अच्छा लगा और इसके लिए मैं कंपनी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूं।"

इसके बाद ओवेंस ने एक और ट्वीट किया, जिसमें वो अपने पिता के साथ बैठे हुए हैं।

WWE फैंस ने केविन ओवेंस के ट्वीट को कैसी प्रतिक्रियाएं दी

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के ट्वीट पर फैंस ने बहुत अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। MITB के दौरान एक और विग्नेट दिखाया गया था, जिसके जरिए एक सुपरस्टार की वापसी के संकेत दिए गए।

"मुझे ये वीडियो पैकेज बहुत पसंद आया और मैंने उसे 2 बार देखा। केविन ओवेंस मेरे हीरो हैं।"

"इस तरह के पैकेज को तैयार करना तब आसान हो जाता है जब आप जैसे बेहतरीन सुपरस्टार को मजबूत दिखाया जा रहा हो।"

"क्या आप इसी वजह से पिछले हफ्ते टेक्सास नहीं गए थे?"

"मैं इस बारे में पहले से जानता था।"

"उम्मीद है कि भविष्य में आप दोबारा यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे।"

"आप इस इंडस्ट्री के सबसे अच्छे परफॉर्मर्स में से एक हैं। आप इससे काफी बेहतर चीज़ें डिज़र्व करते हैं।"

"उम्मीद करता हूं कि ये आपके लिए कुछ अच्छा होने की शुरुआत होगी। केविन ओवेंस, WWE टाइटल कलेक्टर बनें।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now