पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने WWE के साथ नई डील साइन कर ली है। अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर केविन ओवेंस काफी चर्चा में आ गए थे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वो अब WWE को अलविदा कह देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब WWE के साथ आगे भी केविन ओवेंस काम करते हुए नजर आएंगे। केविन ओवेंस के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फाइटफुल सलेक्ट ने सबसे पहले खबर दी थी। अब Les anti-pods de la Lutte पॉडकास्ट के जरिए खुद केविन ओवेंस ने इस बारे में बता दिया है। हालांकि अभी ये एपिसोड रिलीज नहीं किया गया है।WWE के साथ केविन ओवेंस ने मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन कियाकेविन ओवेंस इस समय 37 साल के हैं। कुछ समय बाद शायद वो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे। WWE के साथ मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट उन्होंने साइन किया है। इसका मतलब साफ है कि ये उनका अंतिम रन होगा। WWE फ्रैंच कमेंटेटर पैट लाप्रेड ने कहा कि उन्होंने केविन ओवेंस से बात की। उन्होंने कहा,केविन ओवेंस ने कंफर्म कर दिया है कि उन्होंने मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब केविन ओवेंस WWE के साथ ही नजर आएंगे। मेरी पॉडकास्ट पर केविन ओवेंस से बात हुई थी। बहुत जल्द ये एपिसोड रिलीज किया जाएगा। इस बारे में सब जानकारी आपको एपिसोड रिलीज होने के बाद मिल जाएगी।Kevin@FightOwensFightI often get asked what hurt me the most throughout my career and there’s 2 specific things that always come to mind but as of last night, there’s a new answer to add to that list because for some reason, this absolutely destroyed me. twitter.com/MithGifs/statu…Mith Gifs Wrestling@MithGifsOh noooooooo. Ow.10:12 AM · Dec 14, 20217718429Oh noooooooo. Ow. https://t.co/6Ag1g7BawYI often get asked what hurt me the most throughout my career and there’s 2 specific things that always come to mind but as of last night, there’s a new answer to add to that list because for some reason, this absolutely destroyed me. twitter.com/MithGifs/statu…केविन ओवेंस ने ट्वीट के जरिए भी कुछ बातें दोबारा WWE में आने के बारे में बताई। हालांकि इस इंटरव्यू का एपिसोड जब रिलीज होगा तो केविन ओवेंस इसमें कई बड़े खुलासे कर सकते हैं। खैर अच्छी खबर ये है कि अब वो WWE के साथ ही नजर आएंगे। केविन ओवेंस रेड ब्रांड में इस समय जबरदस्त काम कर रहे हैं। Day 1 पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी, 2022 को होगा। इस पीपीवी में बिग ई अपनी WWE चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। केविन ओवेंस के पास इस बार WWE चैंपियन बनने का अच्छा मौका होगा। केविन ओवेंस ने बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है तो उन्हें अच्छा पुश भी दिया जाएगा। अब देखना होगा कि इसकी शुरूआत WWE द्वारा कब की जाएगी।