WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का मैच 28 जनवरी को होने वाली रॉयल रंबल में सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ होने वाला है लेकिन Cageside Seats के मुताबिक इस मुकाबले के साथ ही सैमी और ओवंस का फिउड भी शुरु हो सकता है। सैमी जेन और केविन ओवंस दोनों ही NXT के समय से करीबी दोस्त थे लेकिन बाद में इनकी दोस्ती में खटास आ गई। वहीं इन दोनों के बीच WWE में गंभीर झगड़ा भी देखने को मिला था। अब दोनों ही मेन रोस्टर के टॉप स्टार्स में से एक हैं। वहीं इन दोनों का मुकाबला WWE में रहते हुए कभी भी रैसलमेनिया में नहीं हुआ लेकिन इस बार कोशिश की जा रही है कि ग्रैंड स्टेज पर इनका मुकाबला हो सके। इन दोनों दोस्तों का फिउड NXT के साथ मंडे नाइट रॉ में देखने को मिला। हालांकि, अब स्मैकडाउन में ये दोस्त अब फिर से साथ आ गए हैं। इन दोनों की दोस्ती तब हुई जब केविन ओवंस का मैच हैल इन ए सैल में शेन मैकमैहन के खिलाफ हो रहा था, तभी सैमी जेन ने अोवंस को बचाया और जीत में मदद की। अब ये दोनों दोस्त स्मैकाडउन के कमिश्नर शेन के खिलाफ कुछ समय से दिख रहे है। जबकि इन दोनों से हाल ही में WWE के चैंपियन एजे स्टाइल्स को हराया है।
Cagesideseats के मुताबिक एजे स्टाइल्स के बाद इन दोनों दोस्तों में दरार आनी है। जिसके बाद रैसलमेनिया में पहली बार इनको मुकाबला देखने को मिलेगा। खैर, रॉयल रंबल में पहली बार चैंपियनशिप के लिए हैंडीकैप मैच हो रहा है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस मुकाबले में दोनों जीत जाते है तो दोनों चैंपियन रहेंगे या फिर जो पिन करेगा वो चैंपियन होगा, देखना होगा कि इस ऐतिहासिक मैच में क्या देखने को मिलता है।