Iwnerd की रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया में केविन ओवंस यूएस चैम्पियन बनकर निकलेंगे। क्रिस जैरिको इस समय युवा टैलंट को ऊपर लाने का काम कर रहे है और इस स्टोरीलाइन में भी ओवंस को बड़े शो में उन्हें बड़ी जीत मिलेगी। कई महीनों तक यूनिवर्सल चैम्पियन बने रहने के बाद ओवंस ने फास्टलेन में टाइटल को ड्रॉप कर दिया, जिस कारण WWE रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर के मैच को बुक कर सके। ओवंस अब मेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको का सामना करेंगे। इस मैच की आशंका पिछले 12 महीनों से की जा रही और अब आखिरकार इन दोनों का मैच बुक हो गया है। 13 फरवरी को हुए फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप में ओवंस ने जैरिको के ऊपर हमला कर दिया और उसके बाद जैरिको को अस्पताल ले जाया गया। फास्टलेन में जैसे ही बैल बजी और जैरिको बाहर आ गए। इसका फायदा उठाते हुए गोल्डबर्ग ने ओवंस को 30 सेकेंड में हरा दिया। 6 मार्च को रॉ के एपिसोड में इस बात की पुष्टि हुई की रैसलमेनिया 33 में ओवंस का मैच जैरिको के साथ होगा। हालांकि अफवाहों के अनुसार जैरिको इस मैच में अपने टाइटल को ड्रॉप कर देंगे और ओवंस नए यूएस चैंपियनशिप बन सकते है। जैरिको मई में अपने बैंड 'फोजी' के साथ टूर पर जाएंगे। इससे यह बात भी साफ हो गई कि वो अप्रैल में WWE का हिस्सा रहेंगे और इसी वजह से वो रैसलमेनिया में टाइटल को ड्रॉप कर देंगे। ओवंस फ्लॉरिडा में जैरिको का सामना करेंगे और बीच वो अपने मैच को बुक करना चाहेंगे और देखना होगा WWE इस मैच को किस तरह बुक करती है। ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच इसलिए हराया ताकि वो यूएस चैम्पियन बन सके।