इस हफ्ते की स्मैकडाउन में बड़ी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। यूएस चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन के मेन इवेंट में केविन ओवंस, एजे स्टाइल्स और क्रिस जैरिको को बीच मैच हुआ जिसको एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। इस जीत के साथ स्टाइल्स ने अपने WWE करियर में दूसरी बार इस खिताब को जीता है। अब मैच के बाद बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन और यूएस चैंपियन केविन ओवंस ने एलान किया है कि वो अगले हफ्ते टाइटल के लिए रीमैच लड़ेंगे और अपने खिताब को हासिल करेंगे। ब्लू ब्रांड में टाइटल हारने से पहले केविन ओवंस ने बेल्ट के लिए ओपन चैलेंज किया था। आपको बता दें कि इस मैच से पहले क्रिस जैरिको ने एंट्री की थी। एजे स्टाइल्स ने केविन ओवंस को यूएय टाइटल मैच में MSG लाइव इवेंट में मात देकर खिताब को जीता था। जिसके बाद केविन ओवंस ने स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैटलग्राउंड में एजे स्टाइल्स ने जीत लिया। हालांकि केविन ओंवस की खुशी सिर्फ कुछ दिन की थी क्योंकि 2 दिन के अंदर टाइटल उनके हाथों से छीन गया।
केविन ओवंस को रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। उस दौरान केविन ने जैरिको को मात देकर यूएस टाइटल जीत लिया। यूएस टाइटल के बाद ओवंस ने खुद को फेस ऑफ अमेरिका करार दिया। हालांकि कहा जा रहा है कि यूएस टाइटल को लाइव इवेंट में केविन ओवंस से इसलिए लिया गया था कि WWE में एंट्री अमेरिकन ज्यादा हो रहे थे जिसके कारण क्रिएटिव टीम मे ये बड़ा फैसला लिया। खैर,अगले हफ्ते के लिए यूएस टाइटल मैच फैंस को देखने को मिल जाएगा साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि समरस्लैम पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए किन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच रखा जाएगा। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि किस तरह से इस बड़ी चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन लिखी जाती है।