रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने अगले महीने अलामोडूम में होने वाले रॉयल रंबल को लेकर बड़ा एलान किया है। मिक फोली ने कहा है कि रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केेविन ओवंस का सामना रोमन रेंस से होगा। यानि कि अब रॉयल रंबल में ओवंस रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं फोली ने सबको चौंकाते हुए मैच के लिए एक बड़ी शर्त रखी है। शर्त ये है कि मैच के दौरान ओवंस के खास दोस्त क्रिस जैरिको को केज में बंद कर दिया जाएगा। वैसे ये इससे पहले NXT में देखने को मिला था, वहां भी ये ही कहानी थी। जहां ऑथर ऑफ पेन टैग टीम के मैनेजर पॉल एलेरिंग को इसी तरह केज के अंदर बंद कर दिया गया था। अब जैरिको के साथ भी ये होने जा रहा है, और इस मैच को देखना काफी मजेदार रहेगा। वैसे केविन ओवंस ने हमेशा अपना टाइटल बचाया है लेकिन इसकी वजह है क्रिस जैरिको। जैरिको ने हमेशा मैच के बीच में आकर इंटरफेयर किया, और ओवंस को जीत मिली, लेकिन अब ये नामुमकिन होगा।
मिक फोली ने टेस्ट करने के लिए जेरिको को केज के अंदर बंद किया, और केज को ऊपर उठाने के लिए इशारा कर दिया।
रॉयस रंबल के लिए अब सिर्फ पांच हफ्तों का समय बचा है। पिछले साल ये कहा गया था कि जो रॉयल रंबल जीतेगा वो ही वर्ल्ड हैविवेट चैंपियन बनेगा, लेकिन इस साल रॉयल रंबल में ऐसा कुछ नहीं है। रॉयल रंबल मैच के लिए पहले से गोल्डबर्ग और लैसनर के नाम की घोषणा हो चुकी है, और इसी तरह इस रॉयल रंबल को स्पेशल बनाने लिए कुछ और आकर्षित करने वाले निर्णय सामने आ सकते हैं।