ब्रॉक लैसनर एक ऐसे स्टार हैं जो किसी भी शो की रेटिंग्स बढ़ाने में सक्षम हैं, वो WWE के साथ पार्ट टाइमर के रूप में काम करते हैं। लेकिन उनकी वापसी का सभी फैंस इंतज़ार करते हैं। बस उनके बारे में लोगों को एक ही बात बुरी लगती है, और वो है उनका टीवी पर काफी कम दिखना। फैंस उन्हे एक्शन में देखना चाहते हैं, लेकिन पूर्व WWE चैम्पियन अपनी शर्तों पर काम करते हैं। उनके बारे में अभी कहा जा रहा है की वो अगले साल की रॉयल रम्बल में वापसी करेंगे, लेकिन लोग यही सोचते हैं की वो जब वापसी करेंगे तो उनकी दुश्मनी किससे होगी? WWE यूनिवर्सल चैम्पियन केविन ओवन्स ने अब बयान दिया है की वो ब्रॉक से लड़ना चाहते हैं। उन्होने कहा,"मुझे रैसलमेनिया 33 में अब सीधे ब्रॉक लैसनर से लड़ना है।" इस बार की समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर जब रैंडी ऑर्टन की चोट के बाद भी काफी पिटाई कर रहे थे तब वाइपर को बचाने शेन मैकमैहन रिंग में आए, लेकिन ब्रॉक ने उन्हे भी F5 दे दी। तभी से इस बात की चर्चा हो रही है की शेन मैकमैहन अपनी तरफ से लड़ने के लिए केविन ओवन्स को चुन सकते हैं, वैसे शेन स्मैकडाउन में हैं और केविन रॉ में, पर कहा जा रहा है की केविन ओवन्स को रैसलमेनिया में शेन सबके सामने ब्रॉक लैसनर से लड़ने के लिए बुक कर सकते हैं।