हाल ही में The Times-Picayune को केविन ओवंस ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उऩ्होंने रैसलमेनिया 34 को लेकर बात की। जब उनसे रैसलमेनिया में उऩके प्रतिद्वंदी के बारे में पूछा गया तो उऩ्होंने कहा कि वो शॉन माइकल्स, सैमी जेन और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार के साथ फाइट करना चाहते है। केविन ओवंस और सैमी जेन कई बार आपस में टकरा चुके है। दोनों कैनेडियन सुपरस्टार ने कई रैसलिंग कंपनी और NXT में आपस में मुकाबले लड़े है। केविन ओवंस और सैमी जेन की फ्यूड जब NXT में खत्म हुई तो इसके बाद केविन का मुकाबला फिन बैलर के साथ हुआ। इसके बाद केविन ओवंस मेन रोस्टर में आ गए। केविन ओवंस ने NXT में अपना अंतिम मैच NXT चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच लड़ा था। इंटरव्यू के दौरान केविन ओवंस ने शॉन माइकल्स का जिक्र काफी किया। उऩका कहना था कि मेरी शॉन माइकल्स के साथ लड़ने की इच्छा है। जब उऩसे हाल के सुपरस्टार के बारे में पूछा गया तो उऩ्होंने सैमी जेन और फिन बैलर का नाम लिया। केविन ओवंस का कहना था कि," अगर पुराने की बात करें तो शॉन माइकल्स और नए की बात करें तो सैमी जेन और फिन बैलर। इनके साथ में रैसलमेनिया में फाइट करना चाहता हूं। फिन बैलर मेरे काफी अच्छे दोस्त है।" सैमी जेन और केविन ओवंस एक ही ब्रांड में है। रैसलमेनिया 34 में इन दोनों के मुकाबले की उम्मीद है। उधर फिन बैलर रॉ में है। तो उऩसे शायद कम उम्मीद है कि मुकाबला हो। और अगर शॉन माइकल्स के साथ होता है तो ये एक ड्रीम मैच होगा। केविन ओवंस इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है। पिछले महीने वो रॉ से स्मैकडाउन में आए है। तब से उऩका मुकाबाल कभी एजे स्टाइल्स के साथ तो इस हफ्ते नाकामुरा के साथ हुआ था। हालांकि नाकामुरा ने उन्हें हरा दिया था।