पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन केविन ओवंस ने एक मीडिया कॉल के जरिए इंटरव्यू दिया। प्रो रैसलिंग डॉट कॉम के मुताबिक पूर्व NXT चैंपियन ने काफी सारे पहलूओं पर बात की, जिसमें न्यू एरा, WWE ड्राफ्ट समेत कई मुद्दे शामिल थे।
द प्राइजफाइटर केविन ओवंस ने कहा, "मेरे लिए जो चीज मायने रखती है, वो ये है कि मैं क्या करता हूं और कैसे करता हूं। आप मुझसे पूछ रहे हैं कि न्यू एऱा में कौन बड़ा स्टार बनकर उभरेगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि कुछ महीनों या सालों बाद आप देखोगे कि रॉ और WWE में सबसे बेस्ट में ही हूं
केविन ओवंस ने WWE ड्राफ्ट को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि वो जानते हैं, उन्हें जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज जैसे स्टार्स से पहले पिक नहीं किया जा सकता। लेकिन इतना लेट पिक किया जाना, उनके लिए किसी अपमान की तरह है।
"मुझे उम्मीद से काफी नीचे पिक किया गया। मैं इस बात को समझता हूं कि मुझे रोमन रेंस, जॉन सीना, डीन एम्ब्रोज औऱ सैथ रॉलिंस जैसे स्टार्स से पहले पिक नहीं किया जा सकता, क्योंकि इन लोगों ने WWE के लिए काफी साल से काम किया है। लेकिन इतना लेट पिक किया जाना, मेरे गाल पर तमाचे की तरह था। मैं इस बात को प्रेरणा की तरह लूंगा, जिससे कि मैं रॉ का फेस बन सकूं"।
इन सब बातों के अलावा केविन ओवंस ने रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली के साथ काम करने समेत काफी बातों पर अपनी राय दी।
Published 07 Aug 2016, 16:58 IST