स्पोर्टसकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए, केविन सुलिवन ने इस समय की रैसलिंग के बारे में बात की और बताया वो कैसे रोमन रेंस को बुक करते। सवाल: WCW के बंद होने के बाद, प्रोफैशनल रैसलिंग फैंस के पास रॉ और स्मैकडाउन के अलावा ज्यादा विकल्प नही बचे थे। अब NJPW, ROH, लूचा अंडरग्राउंड और बाकी प्रमोशन्स काफी अच्छा काम कर रहे हैं। क्या आपको लगता है कि हमारे पास काफी सारे विकल्प हैं? जवाब: WWE ने हाल ही में सऊदी अरब में 60,000 हज़ार लोगों को टिकट बेची है। प्रोफेशनल रैसलिंग मेनस्ट्रीम कल्चर का हिस्सा है। कई आउटलेट्स ने जॉन सीना और निकी बैला के ब्रेकअप को कवर किया, वहीं द रॉक की मूवीज बॉक्स ऑफिस पर नम्बर 1 हैं। इन सभी प्रमोशन्स के पास अच्छे यंग टैलेंट्स हैं। अगर यह यंग रैसलर्स शिकागो के बाहर एक सफल शो कर सकते हैं तो बाकी भी यही करने की कोशिश करेंगे। मुझे सच में लगता है कि यह स्टोन कोल्ड और NWO के बाद अब अगला बूम पीरियड होगा। सवाल- लैंस स्टॉर्म और जिम कॉर्नेट जैसे लोगो ने कहा है कि मंडे नाईट वॉर्स के दौरान हॉटशॉटिंग से आने वाले समय पर उल्टा असर पड़ा है। क्या आप इस विचार से सहमत हैं? जवाब- मुझे नही लगता कि उस समय ज्यादा हॉटशॉटिंग (बिजनेस को बढ़ाने के लिए जल्दबाजी में ला गई कोई दुश्मनी) थी। मेरे लिए, हॉटशॉटिंग तब होती है जब हम इसका पालन नही करते और उस समय दोनों प्रमोशन्स ने इस कई हफ़्तों तक इसका पालन किया। अभी परेशानी यह है कि लोग कई अलग-अलग चीज़ों से परेशान हो जाते हैं और हमें कुछ चीज़ों से काफी सावधान रहना होगा। WWE सभी चीज़ों को कर रही है। रैसलमेनिया में उन्होंने एक 10 साल के लड़के को रॉ टैग टाइटल चैंपियन बना दिया और अगले मैच में हमें काफी खून-खराबा देखने को मिला। मुझे लगता है कि अब थोड़ा पीछे जाना चाहिए और कुछ अच्छा लेकर आना चाहिए। WWE एक बिजनेस करने वाली कंपनी है इसलिए उन्हें काफी सावधान रहना होगा। एक और परेशानी यह है कि WWE 5 घंटे का टेलीविजन शो कर रही है जो कि काफी चुनौतियों के भरा हुआ है। सवाल- ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में, रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे। विंस मैकमैहन उन्हें लगातार पुश कर रहे हैं। अगर आपको उन्हें बुक करना होता तो आप कैसे करते? जवाब- मैं उन्हें स्क्रिप्टेड प्रोमो की जगह उनके शब्दो से एक प्रोमो करवाता ताकि वो लोगो को बता पाएं कि वो कैसे महसूस करते हैं। मैं उनके किरदार को और अच्छा बनाता। मैंने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के हाइलाइट्स देखी। उन्हें लगा कि लोग रोमन को चीयर करेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ क्योंकि उन्हें जबरदस्ती पसंद करवाया जा रहा था। मैं टेलिविजन में उन्हें देखते हुए नही बता सकता कि वो कैसे हैं। अगर वो उन्हें अपने तरीके से काम करने दे और इससे कोई फर्क नही पड़ता कि लोग उन्हें बू करें। उन्हें बस लोगो से एक रिएक्शन चाहिए और उन्हें लोगो को अपने मुकाबले दिखाने हैं। स्टोन कोल्ड एक एन्टी-हीरो बनने से पहले एक विलेन ही थे। अगर WWE ऐसा ही रोमन रेंस के साथ करती हैं तो मुझे लगता है कि रोमन रेंस भी कंपनी के एक टॉप बेबीफेस बन सकते हैं। लेखक- अनिरुद्ध अनुवादक- ईशान शर्मा