सोशल मीडिया के दौर में फैंस के लिए अपने चाहने वालों की जिंदगी में जानना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं रहा है। ऐसा ही कुछ WWE सुपरस्टार्स के लिए भी कहा जाता है। इस समय ज्यादातर रैसलर्स सोशल मीडिया में एक्टिव हैं और वो अपने निजी जिंदगी में हो रही दिनभर की खबरें अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि इस बीच एक रैसलर ऐसे भी हैं, जोकि सोशल मीडिया से काफी दूर रहते हैं और उनकी पब्लिकली अपने बारे में बोलने से बचते हैं। जी हां हम मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की ही बात कर रहे हैं। अक्सर लोग लैसनर के सोशल मीडिया से दूर रहने के कारण उनकी काफी आलोचना भी होती है। इस बीच पूर्व दिग्गज केविन सुलिवन ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा, "इस समय शायद ब्रॉक लैसनर ही इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं, जोकि सोशल मीडिया पर नहीं है और वो ही सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। लैसनर भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए, तो क्या उन्हें बैडेस्ट मैन ऑन द प्लेनिट कहा जाएगा? मेरे हिसाब से युवा रैसलर्स को उनसे काफी सीखना चाहिए और देखना चाहिए पैसा कमाने के लिए सुपरस्टार किस तरह आगे बढ़ते हैं।" इसके अलावा जिस तरह से WWE ने जिंदर महल को बुक किया है, उन्होंने उसकी भी आलोचना की औऱ कहा, "मेरे हिसाब से जिंदर महल को हील नहीं बनाया जाना चाहिए था। मैं अगर दारा सिंह और किंग कॉन्ग की बात करूं, तो उन्होंने कितनी मेहनत करके अपना नाम कमाया और देश का नाम रोशन किया। जिंदर फेस के तौर पर भी अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।" ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे, तो शायद जिंदर महल मेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बन सकते हैं।