मैंने गोल्डबर्ग को बनाया था: केविन सुलिवन

रैसलमेनिया 33 के पिछले सप्ताह के अंत में रेसलॉन में हैनिबल टीवी पर पूर्व WCW बुकर केविन सुलिवन का इंटरव्यू लिया गया। यह इंटरव्यू उनके कंपनी के सफर के बारें में चर्चा के लिए था। सुलिवन ने गोल्डबर्ग के बारे में भी बात की, जिनका रैसलमेनिया 33 पर यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ मैच तय था। सुलिवन ने बताया कि पूर्व NFL खिलाड़ी को प्रो-रैसलिंग गिमिक में लाने के पीछे उनका ही दिमाग था। गोल्डबर्ग एटिट्यूड एरा के दौरान एक मॉन्स्टर के रुप में थे, जब उन्होंने WCW में कदम रखा तो उन्होंने 173 मैचों में बिना हारे स्ट्रीक कायम की। पूर्व अटलांटा फॉल्कन गोल्डबर्ग को पहले मैच में केविन नैश के हाथों स्कॉट हॉल के हस्तक्षेप करने से पहली हार का सामना करना पड़ा। आइए आपको बताते कि सुलिवन ने हैनिबल टीवी पर गोल्डबर्ग क्या कहा, "मैं वही था, जिसने गोल्डबर्ग की शुरुआत की, मैंने उनके सफर को देखा है। मैने उन्हें माइक टायसन के रुप में बदला है। इससे पहल वह सिर्फ अटलांटा फाल्कन थे, मुझे गोल्डबर्ग पर बहुत गर्व है और भगवान का आशीर्वाद उनपर बना रहे, मुझे उम्मीद है कि वह अगले 12 साल तक और रैसलिंग कर सकते है"

youtube-cover

गोल्डबर्ग ने प्रो-रैसलिंग की शुरुआत WCW के साथ की थी। गोल्डबर्ग ने WCW में वो मुकाम हासिल किया, जोकि दोबारा कभी दोहराया नहीं पाएगा। वह मंडे नाइट वॉर्स का एक खास हिस्सा थे। WWE में वर्तमान में उनका सफर शानदार रहा है, उन्होंने खुद को एक मजबूत रुप से पेश किया है। भविष्य में गोल्डबर्ग के लिए रिंग में वापसी करने के दरवाजे खुले है अगर वह चाहेंगें तो। रैसलमेनिया 33 गोल्डबर्ग को ब्रॉक लैसनर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।