WWE में अपने डैब्यू के बाद से ही केविन ओवंस का काफी दबदबा रहा है। NXT में डैब्यू करने के थोड़े ही समय बाद वो सैमी जेन को हराकर चैंपियन बने। उसी साल वो रायबैक को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। केविन ओवंस ने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए पहले मैच में जॉन सीना को मात दी। WWE एलिमिनेशन चैंबर में उनका सामना जॉन सीना के साथ नॉन टाइटल मैच में हुआ। ये उनका पहला बड़ा इवेंट था, जिसमें उनकी जीत हुई। उसके बाद WWE मनी इन द बैंक में रीमैच हुआ जहां उन्हें जॉन सीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद से केविन ओवंस WWE के सभी पीपीवी का हिस्सा रहे हैं। रैसलिंग इंक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केविन ओवंस रोस्टर के दूसरे ऐसे मौजूदा सदस्य होंगे जिन्होंने अपने करियर के पहले साल में सभी पीपीवी में भाग लिया। ऐसा करने वाले अंडरटेकर पहले रैसलर थे। केविन ओवंस की हील अपील बेहद शानदार है। हाल ही उनके बेटे का स्कूल में जॉन सीना का थीम सॉन्ग गाकर मजाक उड़ाया गया। केविन ओवंस ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।