इस रविवार को बैकलैश पीपीवी का आयोजन होगा। इससे पहले WWE ने अपने सोशल मीडिया पर बैकलैश किकऑफ शो का एलान कर दिया है। किकऑफ शो में रूबी रॉयट का मुकाबला बेली के साथ होगा।
दो हफ्ते हुए पहले सुपरस्टार शेकअप के दौरान रूबी रॉयट के साथ उनके दोस्त सराह लोगन और लिव मोर्गन स्मैकडाउन से रॉ में आ गए है। पिछले साल नवंबर में रॉयट स्क्वायट ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। उन्होंने आकर नेओमी और बैकी लिंच पर अटैक किया था। बैकलैश पीपीवी पहला को-ब्रांड पीपीवी है। इसमें स्मैकडाउन और रॉ के सभी सुपरस्टार्स का मैच होगा। पहले से कई मैचों का एलान यहां हो चुका है। अब किकऑफ शो में एक और धमाकेदार मैच का एलान हो गया है। WWE बैकलैश पीपीवी के लिए पहले ही 8 मैचों का एलान कर चुका है। WWE चैंपियनशिप(एजे स्टाइल्स VS नाकामुरा) रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच(नाया जैक्स VS एलेक्सा ब्लिस) स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच (कार्मेला VS शार्लेट फ्लेयर) इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच (सैथ रॉलिंस VS द मिज) यूएस चैंपियनशिप मैच (जैफ हार्डी VS रैंडी ऑर्टन) ब्रॉन स्ट्रोमैन, बॉबी लैश्ली VS केविन ओवंस, सैमी जेन रोमन रेंस VS समोआ जो डेनियल ब्रायन VS बिग कैस बैकलैश पीपीवी को अब बस 48 घंटे बचे हुए है। ऐसे में इस धमाकेदार मैच के एलान के बाद फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। पहले से ये मैच कार्ड काफी मजबूत है। और अब इस मैच के बाद मैच कार्ड और मजबूत हो गया है। रुबी रॉयट और बेली का मैच भी काफी शानदार होगा। शायद इस मैच के बीच में साशा बैंक्स भी दखलअंदाजी कर सकती है। फिर यहां से मुख्य स्टोरीलाइन बेली और साशा के बीच शुरू होगी। समरस्लैम में इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। Published 05 May 2018, 10:32 ISTTHIS SUNDAY on #WWEBacklash Kickoff, @itsBayleyWWE will go one-on-one with @RubyRiottWWE! https://t.co/9P2He4195i pic.twitter.com/c5YKPiEtdo
— WWE (@WWE) May 4, 2018