"किंग इज बैक"- पूर्व WWE Superstars का Shahrukh Khan की पठान मूवी के धमाकेदार ट्रेलर को लेकर आया जबरदस्त रिएक्शन

bollywood boyz wwe shahrukh khan
पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने शाहरुख खान की फिल्म पर जताई खुशी

WWE: WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं, जो प्रो रेसलिंग के अलावा फिल्मी दुनिया से भी जुड़े रहे हैं। 2 भारतीय मूल के प्रो रेसलर्स सुनील (Sunil) और समीर सिंह (Samir Singh) भी काफी समय से फिल्म और अलग-अलग तरह की सीरीज में अभिनय करते दिखाई देते रहे हैं।

आपको बता दें कि बहुत जल्द बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म "पठान" फिल्मी पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, जिसके लिए दुनिया भर में मौजूद शाहरुख के फैंस उत्साहित हैं। अब ऐसा लगता है जैसे WWE में बॉलीवुड बॉयज़ के रूप में काम कर चुके सुनील और समीर सिंह भी बॉलीवुड के किंग के बड़े फैन हैं।

आपको बता दें कि शाहरुख ने हाल ही में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ट्वीट करते हुए लिखा:

"मेहमान नवाज़ी के लिए पठान आ रहा है और पटाखे भी साथ ला रहा है। इसका ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिन्दी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ होने वाली है।"
Mehemaan nawaazi ke liye #Pathaan aa raha hai, aur pataakhen bhi saath laa raha hai! 💣💥 #PathaanTrailer out now!Releasing in Hindi, Tamil and Telugu on 25th January 2023.@deepikapadukone | @thejohnabraham | #SiddharthAnand | @yrf https://t.co/npbZ0WFQjx

इस ट्वीट पर पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा:

"किंग इज़ बैक।"

आपको बता दें कि सुनील सिंह ने 2015 में आई 'Russell Madness' नामक फिल्म में अभिनय किया था। वहीं उनके भाई समीर Yellow Jackets और The Romeo Section जैसी नामी सीरीज में काम कर चुके हैं।

पूर्व भारतीय WWE सुपरस्टार्स ने AEW में लड़ा था आखिरी मैच

AEW Dark Elevation Episode 97 Part One: Brian Cage over Schaff, The Kingdom over The Bollywood Boyz, House of Black over Peter Avalon/Ryan Nemeth/Ari Daivari, Powerhouse Hobbs over Vinny Pacifico @aew #aew #aewdarkelevation https://t.co/RdltnAEahv

आपको याद दिला दें कि द बॉलीवुड बॉयज़ को WWE ने जून 2021 में रिलीज़ कर दिया था। वो उसके बाद DEFY Wrestling और AEW में भी काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। AEW में उनका इन-रिंग डेब्यू अक्टूबर 2022 में हुआ, जहां उन्हें ऑस्टिन गन और कोल्टन गन की टीम के खिलाफ हार मिली थी।

उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2023 में हुए AEW Dark: Elevation में लड़ा। इस इवेंट में उनकी भिड़ंत मैट टैवेन और माइक बैनेट की टीम से हुई, दुर्भाग्यवश इस बार भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। खैर ये तो समय ही बताएगा कि वो भविष्य में किस प्रमोशन के लिए फुल-टाइम वर्क करेंगे, लेकिन इस समय वो इंडिपेंडेंट सर्किट में अपने काम को इंजॉय कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment