WWE चैंपियनशिप के लिए डेेनियल ब्रायन के खिलाफ रिंग में उतरे कोफी किंग्सटन ने ब्रायन को हराकर मुकाबला जीता। कोफी के जीतने की दुआ पूरा रैसलिंग जगत कर रहा था और बैकस्टेज पर खड़े कई रैसलर्स भी उनके जीतने की कामना कर रहे थे। यह कोफी के WWE करियर की सबसे बड़ी जीत है।कोफी किंग्सटन ने अपने न्यू डे ब्रदर्स बिग ई और ज़ेवियर वुड्स के साथ रिंग में एंट्री ली तो वहीं डेनियल ब्रायन ने रोवन के साथ रिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों रैसलर्स के बीच मुकाबला शुरु हुआ और कोफी ने दिखाया कि वह चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं तो वहीं ब्रायन ने भी दिखाया कि वह इतनी आसानी से चैंपियनशिप नहीं छोड़ने वाले हैं।What's it like to have an army of 80,000+ supporters during the biggest match of your career?Ask @TrueKofi. He knows all about it.#WrestleMania #WWEChampionship pic.twitter.com/IXLSDqEOPj— WWE (@WWE) April 8, 2019कोफी और ब्रायन दोनों ने ही रस्सियों का खूब जमकर इस्तेमाल किया और ब्रायन नेे तो कई मौकों पर कोफी को पिन करने की कोशिश की, लेकिन अपने WWE करियर का सबसे बड़ा मुकाबला लड़ रहे कोफी ने हार नहीं मानने की ठान रखी थी और हर बार वे ब्रायन पर जवाबी हमला कर रहे थे।ब्रायन ने काफी दृढ़ता दिखाई और कोफी को कई बार सबमिशन लॉक में फंसाने की कोशिश की, लेकिन कोफी ने 'ट्रबल इन पैराडाइज़' लगाते हुए ब्रायन को चित कर दिया और उन्हें पिन करके WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।HE. HAS. DONE IT!@TrueKofi HAS WON THE #WWEChampionship at #WrestleMania!!! pic.twitter.com/nrn2a8kSLm— WWE (@WWE) April 8, 2019इससे पहले मुकाबला चल ही रहा था कि रिंग के किनारे खड़े बिग ई और वुड्स पर रोवन ने हमला किया जिसका जवाब देते हुए कोफी ने रोवन पर शानदार साइड किक लगाई। इसके बाद बिग ई और वुड्स ने मिलकर रोवन को चित कर दिया।🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞🥞 FOR EVERYONE!What a moment for @TrueKofi and #TheNewDay... #WrestleMania #WWEChampionship pic.twitter.com/Gd2aZUoiIf— WWE (@WWE) April 8, 2019कोफी की जीत से उनके न्यू डे ब्रदर्स काफी खुश थे और तीनों की आंखों में खुशी के आंसू थे। रिंग के अंदर अपने परिवार के साथ कोफी ने इस जीत की खुशी जमकर मनाई।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं