कोफी किंग्सटन का नाम WWE फैंस के लिए जाना पहचाना है। 1 दशक से ज्यादा लंबे WWE करियर में कोफी ने ढेर सारे मुकाम अपने नाम कर फैंस के बीच खास जगह बनाई है। पिछले काफी समय से न्यू डे टीम कोफी किंग्सटन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किंग्सटन WWE के सभी बैटलग्राउंड पीपीवी में हिस्सा लेने वाले पहले और एकलौते सुपरस्टार बन गए हैं। 2013 में शुरु हुए बैटलग्राउंड पीपीवी में हर साल किंग्सटन ने मैच लड़ा है। बैटलग्राउंड पीपीवी की शुरुआत 2013 से हुई और तब से ये WWE प्रोग्रामिंग का एक खास शो बन गया है, जिसने फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं। पहला बैटलग्राउंड पीपीवी अक्टूबर 2013 को न्यूयॉर्क में हुआ था। इसके सिंगल्स मैच में ब्रे वायट ने कोफी किंगस्टन को मात दी। ये मैच करीब 9 मिनट तक चला था। 2014 से बैटलग्राउंड पीपीवी को जुलाई महीने में शिफ्ट कर दिया। 2014 के पीपीवी में कोफी किंग्सटन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुए बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे। हालांकि कोफी को इस मैच में कोई खास कामयाबी नहीं मिली। साल 2015 के बैटलग्राउंड में WWE टैग टीम चैंपियनशिप में द प्राइम टाइम प्लेयर्स (डैरन यंग और टाइटस ओ नील) ने न्यू डे को मात दी। पिछले साल के बैटलग्राउंड पीपीवी में हुए 6 मैन टैग टीम मैच में द वायट फैमिली ने न्यू डे को पराजित किया। 2013 से 2016 तक कोफी किंग्सटन को बैटलग्राउंड के हर मैच में हार का सामना करना पड़ा। This is @TrueKofi's 5th straight year with a match at #WWEBattleground. He's the only Superstar to compete at every single @WWE Battleground — WWE Stats & Info (@WWEStats) July 24, 2017 हालांकि 2017 में कोफी किंग्सटन के लिए किस्मत बदल गई। स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में उन्होंने द उसोज़ को मात दी और नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। रैसलमेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद न्यू डे को रॉ से स्मैकडाउन में डाल दिया गया। Congratulations to the first team to ever be #RAW and #SDLive #TagTeamChampions... #TheNewDay! #WWEBattleground ??? pic.twitter.com/STf358dLDa — WWE Universe (@WWEUniverse) July 24, 2017