WWE WrestleMania में दिग्गज को हराकर फेमस Superstar ने रचा था इतिहास, दोस्तों और फैंस के छलके आंसू

Ujjaval
WWE WrestleMania 35 कोफी किंग्सटन के लिए शानदार रहा
WWE WrestleMania 35 कोफी किंग्सटन के लिए शानदार रहा

Kofi Kingston: WWE WrestleMania 35 इवेंट अच्छा रहा था। यहां कई सारे फैन फेवरेट सुपरस्टार्स चैंपियन बनने में सफल रहे थे। यह शो कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) की WWE चैंपियनशिप जीत के लिए याद रहेगा। फैंस ने कोफी को बहुत सपोर्ट किया और इसी कारण WWE ने उन्हें पुश दिया। आखिर WrestleMania 35 में किंग्सटन को दिग्गज डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE टाइटल मैच मिला।

Ad

मैच शुरू होते ही ब्रायन ने अपनी टेक्निकल स्किल्स दिखाई लेकिन कोफी ने धीरे-धीरे मोमेंटम बनाया। काफी समय तक होल्ड्स और सबमिशन्स देखने को मिले। बाद में कोफी ने टॉप रोप से डाइव लगाकर ब्रायन को रिंगसाइड पर धराशाई किया। वो डेनियल को रिंग में लेकर आए लेकिन वो फिर बाहर हो गए।

youtube-cover
Ad

ब्रायन ने अपरकट लगाकर कोफी को होल्ड में फंसाया और फिर किंग्सटन पर एक अजीब सबमिशन लगाया। कोफी ने बूम ड्रॉप लगाते हुए वापसी करने का प्रयास किया। बाद में टॉप रोप से रिंगसाइड पर कोफी का ब्रायन पर मूव सफल नहीं रहा। ब्रायन ने न्यू डे के सदस्य की कमर को निशाना बनाया और होल्ड्स लगाए।

बहुत समय तक ब्रायन ने किंग्सटन को होल्ड में फंसाए रखा और फिर उनपर रिंग कॉर्नर पर जबरदस्त किक लगाई। कोफी ने दूसरी बार में सबमिशन को काउंटर किया। कोफी ने टॉप रोप ब्रायन पर बैक स्प्लैश लगाया। दोनों ने एक-दूसरे पर पंच और किक्स लगाई। ब्रायन ने अपने सबमिशन में किंग्सटन को दो बार फंसाया लेकिन उन्होंने खुद को बचाया।

चैंपियन ने न्यू डे के सदस्य पर खतरनाक किक्स लगाई और किंग्सटन ने खुद का बचाव करके दबदबा बनाया। एरिक रोवन ने इंटरफेयर करने की कोशिश की लेकिन न्यू डे के बिग ई और ज़ेवियर वुड्स ने रोवन की हालत खराब की। रिंग में एक्शन जारी रहा और ब्रायन ने अपना फिनिशर रनिंग नी लगाया लेकिन किंग्सटन ने किकआउट किया।

कोफी ने डेनियल के सबमिशन पर हार नहीं मानी। थोड़े समय बाद किंग्सटन ने अपना फिनिशर ट्रबल इन पैराडाइस लगाया और पिन करके जीत हासिल की। इसी के साथ वो इतिहास रचते हुए पहले अफ्रीकन-अमेरिकन WWE चैंपियन बने। न्यू डे के सभी सदस्य और फैंस भावुक हो गए थे। कुछ फैंस और न्यू डे के सदस्यों के खुशी के चलते आंसू निकलने लगे थे। किंग्सटन ने अपने बच्चों के साथ बड़ी जीत को सेलिब्रेट किया था।

youtube-cover
Ad

WWE WrestleMania 35 में जीत के बाद Kofi Kingston का चैंपियनशिप रन शानदार रहा

कोफी ने बाद में डेनियल ब्रायन के खिलाफ चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। किंग्सटन ने डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ Super ShowDown और Stomping Grounds में शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बने रहे। उन्होंने समोआ जो और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गजों को भी टाइटल रन के दौरान हराया। हालांकि, ब्रॉक लैसनर ने 4 अक्टूबर 2019 को कोफी को सिर्फ 8 सेकंड्स में हराकर उनके 180 दिनों के चैंपियनशिप रन को खत्म कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications