जल्द रिंग में नजर आएंगे सुपरस्टार कोफी किंग्सटन

कोफी किंग्सटन ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो डाली थी। जिसमें उन्होंने अपनी इंजरी के बारे में बताया था, साथ ही इस बारे में भी खुलासा किया की वो कितन जल्दी उबर जाएंगे। जिससे कई सारे सवालों के जवाब एक बार में ही मिल गए। आपको बता दें कि कोफ़ी, बिग ई और जेवियर वुड्स की तिकड़ी एक टैग टीम है। जिसका नाम 'न्यू डे' है। हाल में हुए सुपरस्टार शेकअप मे स्मैकडाउन लाइव में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले कि वो अपने नए ब्रैंड पर आ पाते, कोफ़ी को चोट लग गई। और उसकी वजह से उनके डेब्यू को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि स्मैकडाउन पर उनके डेब्यू से जुड़े वीडिओज़ हर हफ्ते दिखाए जा रहे है।

Ad

Stitches out. Next stop: Rehab City! (yes, there were only two stitches. Dr. Waldrop does good work!)

A post shared by Kofi (@thetruekofi) on

कोफ़ी की पोस्ट को देखते हुए ये लगता है की न्यू डे जल्द ही स्मैकडाउन पर डेब्यू कर सकता है, और अगर इसमें लगने वाले समय की बात करे तो शायद एक या दो हफ्ते मे वो डेब्यू कर सकते है। न्यू डे के आने से स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न में एक नयी ऊर्जा आएगी और शायद कुछ नए स्टोरीलाइन्स को भी एक रास्ता मिले। जब ये ऐलान हुआ था की न्यू डे स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाला है, तो फैंस बहुत खुश हुए थे। क्योंकि रॉ पर पहले ही काफी सारी टैग टीम है। और स्मैकडाउन की टैग टीम डिवीज़न उतना अच्छा नही कर रही थी, मगर अब इनके आने से और कोफ़ी के 100% ना फिट से भी ब्रैंड फायदा उठा सकता है। जहां रिंग में बिग ई और ज़ेवियर वुड्स प्रतिद्वंदियों से दो-दो हाथ करें। वहीं ठीक होने तक कोफ़ी उन्हें मैनेज कर सकते है। कुछ भी हो, मगर WWE यूनिवर्स इनके डेब्यू का इंतज़ार बेसब्री से कर रहा है। लेखक: दर्शन सेठ, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications