न्यू डे के सदस्य कोफी किंग्सटन ने अपने लुक में नया बदलाव किया हैं। वो जमैका के सुपरस्टार हैं। टैग टीम के कोफी बादशाह माने जाते हैं। कुल मिलाकर ये कहा जाए कि उन्होंने वो-वो किया जो WWE हमेशा चाहता था। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने और इसके बाद टैग टीम चैंपियनशिप पर भी काफी दिनों तक कब्जा उन्होंने जमाया। कोफी किंग्सटन के बाल सबसे प्रसिद्ध हैं। फैंस को उन्होंने हमेशा अपने हेयरस्टाइल से काफी प्रभावित किया हैं। लेकिन अब लग रहा है कि उनके सिर से किसी ने बाल पकड़ कर उखाड़ दिए हैं। साल 2006 में कोफी किंग्सटन WWE में आए थेे। यहां आकर उन्होंने ECW में काम किया। इस दौरान वो सीएम पंक के साथ टैग टीम चैंपियन भी बने। रॉ और स्मैकडाउन दोनों में कोफी का जलवा कायम रहा। मिड कार्ड सिंगल चैंपियन के तौर पर उन्होंने अपार सफलता प्राप्त की। न्यू डे की टीम में शामिल होने के बाद से लेकर अभी तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। न्यू डे की टीम में आने से पहले ही कोफी ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया था। WWE टैग टीम गोल्ड काफी वक्त तक उनके पास रहा था। कोफी के इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार ने अभी हाल ही में अपना लुक बदल लिया हैं।