रैसलमेनिया का वक्त करीब आ रहा है और विंस मैकमैहन मैच कार्ड को शानदार बनाने के लिए बढ़ियां प्लान्स तैयार कर रहे हैं। स्मैकडाउन के एपिसोड में कोफी किंग्सटन के दोस्तों ने अपनी दोस्ती को निभाते हुए उन्हें रैसलमेनिया के लिए गिफ्ट दिया।विंस मैकमैहन से न्यू डे सवाल किया था कि क्या वो कंपनी को छोड़ दें , जिसके जवाब में विंस ने बिगई और वुड्स को एक बड़ा मैच दिया। इस दौरान रोमन रेंस के भाइयों द उसोज से एक ऐसा कान किया कि फैंस की आंखें नम हुई। बिग ई और कोफी ने अपने दोस्त के लिए रिंग में पसीना बहाया और कोफी को जीत के साथ रैसलमेनिया का टिकट दिला दिया। इस जीत के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई।We're finally have a #NewDay Mania! #SDLive— AntonioP@StokestMania (@antoniostoke817) March 27, 2019(आखिरीकार रैसलमेनिया में न्यू डे जाने वाले हैं। )#SDLive @TrueKofi tonight really brought a tear to my eye wow what a magical moment go get that wwe championship You deserve it— Richard Gonzales (@slickrickyg) March 27, 2019(आज का शो देखकर मेरी आंखें नम हो गई, WWE चैंपियनशिप मैच हासिल करने का जबरदस्त तरीका, ये एक खास पल था। )YES!! @TrueKofi IS GOING TO #Wrestlemania!! Way to go @WWEBigE and @XavierWoodsPhD for showing the world the P.O.P. #sdlive— Adam Houck (@AdamElJefe) March 27, 2019(कोफी किंग्सटन रैसलमेनिया में जा रहे है,बिग ई और वुड्स से पूर्व वर्ल्ड को साबित कर दिया है)Kofi Kingston is going to Wrestlemania!!!!!! #SDLive— rm. (@rsmtnx) March 27, 2019(कोफी किंग्सटन रैसलमेनिया में जा रहे हैं।)Wow!! Big congrats for Kofi, and the New Day, and salute to all The Usos, real stand up move, and another salute for all the WWE Superstars and universe for their sypport.. LET'S GO KOFI!! #SDLive— Compton_Va-Pa (@CoreyLanier7) March 27, 2019(कोफी को बधाई और न्यू डे को भी। द उसोज ने जो काम किया है इसके लिए सैल्यूट, इसके अलावा WWE के सभी सुपरस्टार्स को भी सैल्यूट क्योंकि उन्होंने अच्छा सपोर्ट किया। )Great episode of SmackDown Live. So happy for Kofi Kingston. It’s finally happening! #KofiMania #sdlive— Authors of Wrestling (@authofwrestling) March 27, 2019(स्मैकडाउन का एक शानदार एपिसोड और काफी खुश हूं कि कोफी किंग्टसन रैसलमेनिया में जा रहे हैं। )I couldn't think of a better ending to #SDLive. Congratulations to @TrueKofi @XavierWoodsPhD @WWEBigE. Showing us all that you are much more than B+ players. I want to see this team last forever. est.2014 #5xchamps— Tony Rodriguez (@mftAR15) March 27, 2019(मैं स्मैकडाउन में इससे अच्छा अंत सोच नहीं सकता था , कोफी को ढेरों बधाई, दिखा दिया गया है कि बी प्लस प्लेयर कितने बेहतरीन है। )That #GauntletMatch on #SDLive was fantastic, congrats to @TrueKofi. #WrestleMania is going to be #Kofimania— Austin Perkinson (@AustinPerkinson) March 27, 2019(गौंटलेट मैच बहुत जबरदस्त था और कोफी किंग्सटन को रैसलमेनिया के लिए बधाई)The New Day has earned my respect tonight! #SDLIVE @XavierWoodsPhD @WWEBigE @TrueKofi— John Walters (@JohnWalters2018) March 27, 2019Congratulations Kofi Kingston and New Day. #KOFIMANIA #WRESTLEMANIA #SDLIVE— Platinum Lusterkeys (@Lusterkeys) March 27, 2019(कोफी किंग्सटन और न्यू डे को जीत की ढेरों बधाई)Finally @TrueKofi gets his shot!!! Sorry Danny B but April 7th will be #KofiMania and he will be leaving as the NEW WWE Champion!!! #WrestleMania #SDLive— SteelBlondie (@SteelBlondie) March 27, 2019(आखिरी कार कोफी को रैसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट मिल गया है, 7 अप्रैल रैसलमेनिया में डैनियल ब्रायन तुम हार जाओगे और कोफी नया चैंपियन बनेगा। )