Konnan: WCW दिग्गज कोनन (Konnan) ने हाल ही में अपने करीबी दोस्त और WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही साथ उनके प्लान को लेकर भी खुलासा किया है।48 साल के होने के बावजूद रे मिस्टीरियो WWE रोस्टर में किसी के भी खिलाफ जाने में सक्षम हैं। WrestleMania 39 में रे ने अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ शानदार मैच लड़ा था। रे ने जबरदस्त मैच में डॉमिनिक को हराया था। इस साल उन्हें कंपनी ने हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया था। अब ये बात भी तय है कि बहुत जल्द वो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे। Sportskeeda Wrestling में बिल एप्टर से बातचीत के दौरान कोनन ने रे मिस्टीरियो के भविष्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो अभी भी अच्छी स्थिति में हैं और आने वाले कई सालों तक रेसलिंग जारी रख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस दिन रे को पता चलेगा कि उनके पास अब पर्याप्त है और डॉमिनिक का फ्यूचर निश्चित है तो वो दूर हो जाएंगे।कोनन ने कहा, रे तब तक रेसलिंग करते रहेंगे जब तक वो पूरी तरह निश्चिंत नहीं हो जाते हैं। वो अभी भी अच्छी स्थिति में हैं। उनके पास अभी भी शानदार मैच हैं। तो शायद पांच साल या तीन साल या छह साल जो भी हो। जब वो कहेंगे, मैंने बहुत पैसा कमा लिया, डॉमिनिक यहां पर है, वो अच्छा कर रहा है, मुझे अब ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं है, मुझे अब और नहीं चाहिए, तो वो रिटायर ले लेंगे।WWE में Rey Mysterio ने बहुत नाम कमायारे मिस्टीरियो का करियर WWE में जबरदस्त रहा। अब उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो भी अच्छा काम कर रहे हैं। रे और डॉमिनिक ने टैग टीम डिवीजन में अच्छा काम किया। रे की वजह से डॉमिनिक को बहुत फायदा मिला। अब वो जजमेंट डे में रहकर हील के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें बहुत ज्यादा बू करते हैं, इससे पता चलता है कि उनका काम कैसा है।Wrestle Features@WrestleFeaturesWWE will be delivering the first ever 'Father's Day Street Fight' between Rey & Dominik Mysterio at next Sunday's live event.6073398WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।