लैजेंडरी रेसलर ने 49 साल की उम्र में रिटायर होने का किया ऐलान, 2024 के अंत में करियर को कहेंगे अलविदा

Konomama Ichikawa,
कोनोमामा इचिकावा का करियर दो दशक से ज्यादा समय तक जारी रहा (Photo: WWE.com)

Konomama Ichikawa Announces Retirement: 49 साल के एक लैजेंडरी रेसलर 2024 के अंत में रिटायर होने वाले हैं। इस स्टार ने इस हफ्ते एक बड़े इवेंट में अपने रिटायर होने का ऐलान किया। यह रेसलर कोई और नहीं बल्कि कोनोमामा इचिकावा (Konomama Ichikawa) हैं। Dragongate Pro Wrestling लैजेंड इस प्रमोशन के साथ 20 साल बिताने के बाद अपने करियर का अंत करने वाले हैं। इस चीज़ का ऐलान Kobe Sambo Hall शो में किया गया जहां वो Royal Toryumon Sambo Battle Royal का हिस्सा थे।

Ad

बता दें, कोनोमामा इचिकावा ने साल 2004 में इस रेसलिंग प्रमोशन को जॉइन किया था और वो Reckless Run Series के बाद काफी लोकप्रिय हो गए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रेट काबुकी, किंटारो केनमुरा, योशिहिरो टाकायामा जैसे कई लैजेंड्स का सामना किया था। यही नहीं, इचिकावा को एजा कोंग नाम के फीमेल लैजेंड के खिलाफ मैच लड़ने का भी मौका मिला था। अगर कोनोमामा की बात की जाए तो उन्होंने अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत साल 1998 में की थी लेकिन उन्होंने जापान में अपने करियर की सही तरह शुरूआत 1999 में की थी।

Ad

कोनोमामा इचिकावा अपना आखिरी मैच कब और कहां लड़ने वाले हैं?

कोनोमामा इचिकावा ने कोबे में शो के दौरान यह भी ऐलान किया कि वो अपने करियर का अंत दिसंबर में रिटायरमेंट मैच के जरिए करने वाले हैं। इस मुकाबले का आयोजन 17 दिसंबर को फेमस Korakuen Hall में होने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि इस मुकाबले में उनका प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है। बता दें, इचिकावा के अपने रेसलिंग करियर के दौरान कई रिंग नेम रह चुके हैं। हालांकि, उनका स्टॉकर इचिकावा नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ था। कोनोमामा अपने कॉमेडी एक्ट और नियमित रूप से मैच हारने के बावजूद लोकप्रिय रहने की वजह से लैजेंड बन पाए। कोनोमामा इचिकावा के रिटायरमेंट की खबर सुनकर उनके फैंस को काफी दुख हुआ है। वो लोग इस चीज़ को लेकर चर्चा करने लगे हैं कि उन्हें रेसलिंग बिजनेस में कितना मिस किया जाने वाला है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि दिग्गज रेसलर के रिटायरमेंट मैच के दौरान फैंस काफी भावुक हो जाएंगे। उम्मीद है कि कोनोमामा अपने करियर का अंत बड़ी जीत के साथ करेंगे।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications