काफी लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए WWE ने गोल्डनस्टार कोटा ईबुशी को आखिरकार साइन कर लिया है। प्रो रैसलिंग टॉर्च ने कुछ दिन पहले ये न्यूज ब्रेक की थी। उनके मुताबिक WWE ने ईबुशी के CWC कम्पीटिटर ग्रेन मैटालिक को भी साइन कर लिया है। जब पिछले हफ्ते ईबुशी ने मर्फी के साथ एक डार्क मैच में हिस्सा लिया था, तभी ये अटकलें शुरु हो गई थी कि उन्हें WWE में साइन कर लिया गया है। क्रूजरवेट क्लासिक में ईबुशी औऱ ग्रैन मेटालिक की अच्छी शुरुआत रही है। इनके अलावा जैक सैबर, लिंस डोराडो, अकीरा टोजावा, केडरिक एलैक्जेंडर, जैक गैलाघर ऐसे रैसलर्स हैं, जिनपर WWE की नजरें टिकी हुई है। ये बात अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है कि ईबुशी की इंडिपेंडेंट सर्किट और जापान में कॉन्ट्रैक्ट की कोई डेट्स बची हुई है या नहीं। साइनिंग प्रोसेस को पूरा करने में कुछ महीने लग सकते हैं।