"Triple H बुलाते हैं तो मैं वापसी के लिए तैयार हूं"- पूर्व WWE सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

हाल में ही कई स्टार्स ने कंपनी में वापसी की इच्छा जताई है
हाल में ही कई स्टार्स ने कंपनी में वापसी की इच्छा जताई है

WWE: विंस मैकमेहन (Vince McMahon) को रिप्लेस करने के बाद से ट्रिपल एच (Triple H) लगातार WWE के मेन रोस्टर में बदलाव कर रहे हैं। उनके क्रिएटिव हेड बनने के बाद से ही कई बड़े स्टार्स एक बार फिर से कंपनी में वापस आ चुके हैं, जबकि कई सुपरस्टार्स कंपनी में अब वापस आने चाहते हैं। इसी कड़ी में अब क्रिस्टल मार्शल (Kristal Marshall) का नाम भी जुड़ गया है। वो भी एक बार फिर से WWE में वापस आना चाहती हैं।

Ad

क्रिस्टल मार्शल 2005 से 2007 तक SmackDown शो का हिस्सा रही थीं। वो Raw Diva Search कांटेस्ट से मेन रोस्टर में आई थीं। अपने WWE रन में उन्हें पूर्व SmackDown जनरल मैनेजर टेडी लॉन्ग के साथ स्टोरीलाइन के लिए जाना जाता है।

WWE में एक बार फिर से वापस आना चाहती हैं क्रिस्टल मार्शल

हाल ही में पूर्व WWE स्टार क्रिस्टल मार्शल ने Just Alyx को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने WWE रिटर्न को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होने कहा था कि वो एक बार फिर से WWE में वापस आने के लिए तैयार हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

"मैं कई सालों से WWE से कॉल का इंतजार कर रही हूं। मैं अपनी लाइफ के सबसे अच्छे शेप में हूं। मैं फिर से एक मौका चाहती हूं और फैंस के रिएक्शन को सुनना चाहती हूं। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। इस वजह से ट्रिपल एच, आप मुझे कॉल करें और उस सपने को सच कर दें।"
Ad

बता दें कि क्रिस्टल मार्शल और बॉबी लैश्ले ने एक समय एक-दूसरे को डेट किया है। दोनों के दो बच्चे भी हैं। यह दोनों रियल लाइफ कपल 2009-2010 के बीच Impact Wrestling/TNA में स्टोरीलाइन का हिस्सा भी बने थे। हालांकि, अप्रैल 2010 में यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं, अगर बॉबी लैश्ले की बात करें तो वो थोड़े समय पहले तक ब्रॉक लैसनर के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। Crown Jewel इवेंट में दोनों ही स्टार्स का सामना हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications