UFC से मिले बड़े प्रस्ताव को ठुकरा कर WWE को चुना: कर्ट एंगल

कर्ट एंगल को रिंग के अंदर कदम रखने वाले अब तक के सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक के रूप में सम्मान दिया जाता है। WWE के अपने समय में उन्होंने रे मिस्टरियो, एडी गुलेरो, शॉन माइकल्स और ब्रॉक लैसनर जैसों के साथ कुछ बेहद असाधारण मैच लड़े हैं। वो TNA और WWE दोनों में भी कई बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट "टॉक इज जैरिको" के हालिया एडिसन के दौरान, एंगल ने बताया कि उनके एमेच्योर रैसलिंग को छोड़ने के बाद ही उनसे स्क्वायर्ड सर्किल की जगह UFC ऑक्टागन को चुनने के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने WWE को ही चुना। कर्ट एंगल ने 1995 की एमेच्योर रैसलिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप और 1 996 के समर ओलंपिक में 100 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था । एमेच्योर रैसलिंग को छोड़ने के बाद कर्ट एंगल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया, और 2006 तक कंपनी के साथ जुड़े रहे। इसके बाद एंगल ने इसी साल TNA रैसलिंग को ज्वॉइन कर लिया और यहां अगले एक दशक तक लगातार काम करते रहे। हाल ही में एंगल WWE में वापस लौटे हैं। और रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान उन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में शामिल कर लिया गया। "टॉक इज जैरिको" पर, एंगल ने बताया कि WWE ने जब उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था, उससे पहले से ही UFC उनके साथ बातचीत में लगा था। " जब मैंने 1998 के आसपास, फाइटिंग के बारे में गंभीरता से सोचना शुरू किया, उसी समय WWE के ऑफर से पहले ही, UFC ने मुझे एक डील ऑफर की थी। जिसमें 10 फाइट्स के लिए 150000 डॉलर देने की बात थी, और मेरे लिए ये कुछ ऐसा था जैसे" क्या आप पागल हो गए हैं ?" उन्होंने बताया कि, यह सबसे ज्यादा रकम है, जो वो किसी को दे रहे हैं और मेरे लिए बस इतना ही था कि मैं इसे नहीं करने जा रहा।" एंगल ने आगे कहा कि, उन्हें अपने फैसले पर बाद में पछतावा होने लगा था। क्योंकि UFC ने इसके बाद जबरदस्त उछाल मारी और मिक्सड मार्शल आर्ट के कलाकारों ने लाखों में कमाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने उन अन्य दो घटनाओं के बारे में भी बताया, जबकि UFC ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। " मैंने 2006 और 2010 में डाना व्हाइट से बात की थी, मैं दोनों ही बार उनसे मिलने गया था। पहली समस्या यह थी कि हमें कोई भी शुरुआती तारीख नहीं मिल पा रही थी। वह मुझे लड़ाई के लिए साढ़े चार हफ्ते में तैयार करना चाहते थे, जो कि नहीं हो सकता था। मुझे लगता था कि मुझे कम से कम तीन से छह महीनों की जरूरत है और इसीलिए मैं इंकार भी कर रहा था। 2003 में मेरी गर्दन टूटने के बाद से मुझमें इतनी ताकत नहीं रह गयी थी और पिछले ढाई सालों में इसपर कई बार चोट लगने से भी स्थिति और ख़राब हो गयी थी"। कर्ट एंगल WWE में वापस आ गए हैं। और इस समय मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर हैं। कर्ट एंगल का प्रोफेशनल रैसलिंग इंडस्ट्री में योगदान अभूतपूर्व रहा है।

Ad
लेखक - रोहित रेलन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications