WWE नेटवर्क ने ब्रिंग इट टू द टेबल का दूसरा एपिसोड रॉ के बाद इस हफ्ते दिखाया गया। कोरे ग्रेव्स ने कर्ट एंगल के साथ एक इंटरव्यू किया। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की एक छोटी क्लीप अभी दिखाई गई है। इस इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने 11 साल बाद विंस से मिलने के बारे में भी बताया है ।
हालांकि, इस हफ्ते की रॉ के बाद शो का इंटरव्यू पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक इसका ब्रॉडकास्ट नहीं किया गया। लेकिन कुछ छोटे-छोटे अंश जरुर दिखाए गए है। ये पूरा इंटरव्यू कुल 30 मिनट का है जिसके कारण अभी छोटे क्लिप दिखा रहे है हालांकि कुछ दिनों के बाद ये इंटरव्यू WWE नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। ट्रिपल एच, कर्ट एंगल को विंस मैहमैहन के ऑफिस लेकर गए जहां कुल 11 साल बाद कर्ट ने कदम रखा । एंगल ने विंस से हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन विंस ने उन्हें गले लगा लिया । एंगल विंस से मिलने से पहले काफी परेशान हो रहे थे। एंगल को लग रहा था कि विंस मिलते ही उन्हें पंच मार देंगे क्योंकि साल 2006 में उन्होंने WWE का साथ छोड़ के TNA का हाथ थामा था। लेकिन विंस ने प्रोफशन की तरह कर्ट को सिर्फ कहा कि "छोड़ो पुरानी बातें...आगे बढ़ते है " अब फैंस को WWE24 के एपिसोड का इंतजार है। कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी में देखा जाएगा तब तक कर्ट को फैंस टीवी पर रैसलमेनिया तक नहीं देख पाएंगे । कहा जा रहा है कि रैसलमेनिया के बाद कर्ट एंगल मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव में शिरकत करेंगे। कर्ट एंगल ने अपने प्रदर्शन से कुल 7 सालों में WWE में काफी नाम कमाया है। वहीं अब कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर बनाया जा सकता है , हालांकि एक और मैच कर्ट के फैंस को देखने को मिल गया तो उनके लिए किसी रोमांचक पल से कम नहीं होगा।