पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरे रॉ में छाए रहे। ऐसा लग रहा था कि रॉ रोस्टर में उनका ही नाम था। उन्होंने बैकस्टेज में कलिस्टो को बुरी तरह पीटकर कूड़े के ढेर में डाल दिया था। कलिस्टो ने ट्विटर पर इसके बाद स्ट्रोमैन को डंपस्टर मैच के लिए चैलेंज दिया था। लेकिन अब कर्ट एंगल ने उनकी विश पूरी करते हुए ट्विटर पर अगले हफ्ते रॉ में कलिस्टो पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच पक्का कर दिया है। हालांकि ये मैच कुछ खास नहीं है। क्योंकि आप अंदाजा लगा सकते है कि विशालकाय स्ट्रोमैन कलिस्टो का क्या हाल करेंगे। Monsters have weaknesses Braun, you are no monster. I challenge you to a dumpster match. Then I'll reveal the kind of monster trash you are. — KALISTO (@KalistoWWE) April 22, 2017 It's about the size of the fight in the dog... U want it @KalistoWWE, U got it. Braun vs Kalisto in a #DumpsterMatch Monday on #Raw! #RawGM — Kurt Angle (@RealKurtAngle) April 22, 2017 पिछले हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। बैकस्टेज में पहले उन्होंने गोलडस्ट और आ टु्थ को बुरी तरह पीटा। और उसके बाद उन्होंने कलिस्टो को बुरी तरह मारकर कूड़े के ढेर में डाल दिया था। फिर बिग शो ने स्ट्रोमैन को नीचे गिरा दिया था। इसी का जवाब देते हुए कलिस्टो ने ट्विटर पर मैच की मांग की थी। इससे पहले अंतिम डंपस्टर मैच 1998 में रैसलमेनिया 15 में हुआ था। ये मैच कैक्टस जैक, चार्ले और द न्यू ए़ज के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बिग शो के साथ हुआ था। ये मैच कई मायनों में यादगार बन गया था। इन दोनों के मैच में अंतिम में रिंग टूट गया था। स्ट्रोमैन ने बिग शो को रोप वे के ऊपर से जैसे ही सुप्लैक्स मारा तो पूरा रिंग टूट गया था। पेबैक में भी स्ट्रोमैन का मुकाबला रोमन रेंस से होना है।