वीडियो: जब कर्ट एंगल ने तोड़ा चैंपियन रैंडी ऑर्टन का टखना

Ankit

कर्ट एंगल रैसलिंग की दुनिया का वो नाम है जो किसी से भी छीपा नहीं है। कर्ट एंगल ने भले की WWE में लगभर 6 साल का वकत बिताया है लेकिन उनकी रैसलिंग स्किल्स ने सभी सुपरस्टार्स को हार मानने पर मजबूर किया है। कर्ट एंगल का सबसे पसंदीदा मूव एंगल स्लैम था जिसके बाद से उन्होंने एंगल लॉक निलाका जिसके साथ उन्होंने कई मैच जीते। 14 अप्रैल 2006 की स्मैकडाउन में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था। उस मैच में कर्ट एंगल ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और रैंडी ऑर्टन को टैप आउट करने पर मजबूर किया। दरअसल इस मैच में कर्ट एंगल ने पहले रैंडी ऑर्टन को सुपलेक्स दिए लेकिन नेक ब्रेकर मारके रैंडी ऑर्टन ने पलटवार किया और RKO मारने की तैयारी में थे लेकिन तभी कर्ट ने एंगल लॉक में रैंडी ऑर्टन को फंसा लिया। रैंडी की हालात इतनी बुरी हो गई की रैंडी को टैप आउट करना पड़ा, लेकिन मैच खत्म होने बाद भी कर्ट रुके नहीं और रैंडी के एंकल को पकड़ लिया। रैंडी तपड़ते रहे चिल्लाते रहे लेकिन कर्ट ने उन्हें छोड़ा नहीं। कर्ट, बड़ी बेबस हालत में रैंडी को रिंग में छोड़कर चले गए, लेकिन रैंडी को रिंग के बाहर से देखा और फिर रिंग में आकर एंगल लॉक में पकड़ लिया, जिसके कारण रैंडी ऑर्टन जख्मी हो गए और उनका टखना टूट गया। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कर्ट एंगल ने अपने लॉक में रैंडी को पकड़ लिया और उनके टखने की हालात बुरी कर दी।

youtube-cover
Edited by Staff Editor
Be the first one to comment