जैसे की ट्विटर पर देखा जा सकता है कि WWE सुपरस्टार और हॉल ऑफ़ फेमर कर्ट एंगल ने पूर्व रैसलर क्रिस बैनवा का नाम लेकर WWE के सबसे बड़े नियम को तोडा। यह इंसिडेंट तब हुआ, जब कर्ट एंगल ने WWE 2K18 वीडियो गेम के प्रेस रिलीज में बोलते हुए कहा।
क्रिस बैनवा का नाम WWE में तब से नहीं लिया जाता, जब से उन्होंने अपनी बीवी और बच्चे का क़त्ल करने के बाद खुद भी अपनी जान देदी थी। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का नाम उसके बाद शायद ही कभी WWE टेलीविजन पर दोबारा लिया गया हो, उनके जुर्म को देखते हुए यह बात समझ में भी आती है। जैसा की फैंस उस ट्वीट में देख सकते हैं एंगल ने अपने अच्छे मैचों का जिक्र करते हुए कई बड़े स्टार्स के साथ क्रिस बैनवा का नाम भी लिया। कर्ट एंगल ने जो भी किया, वो रश ऑफ़ द बल्ड में किया और कंपनी में उनकी जगह को देखते हुए शायद उन्हें ज्यादा नुकसान ना उठाना पड़े, लेकिन उन्हें इसके लिए हिदायत जरुर मिली होगी। आने वाले हफ़्तों और महीनों में सबका ध्यान एक बार फिर वीडियो गेम पर जरुर आ जाएगा, क्योंकि WWE इसके प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसके साथ ही इस मसले को बाहर नहीं लाया जाएगा और अन्दर ही इसे निपटाया जा सकता है। बैनवा ने जिस तरह के मैच लड़ें हैं, उसके लिए उनका जिक्र WWE नेटवर्क पर तो होगा ही। यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि एक सुपरस्टार का नाम लेने, जिसने कंपनी के अन्दर कुछ शानदार मैच लड़ें हैं। उसका जिक्र करना ही एक बहुत बड़ा गुनाह है। इसकी वजह से साफ़ है कि जो जुर्म क्रिस ने किया, उससे WWE की साख को धक्का पहुँच सकता है और वो अपने आप को किसी भी तरह के विवाद में शामिल नहीं करना चाहती।